बेटे के भजन को माँ ने यूट्यूब में किया रिलीज

कर्णप्रिय है गिरिडीह के राजेश का ‘जय जगदम्बे, जय माँ तारा’ भजन

गायन से ऊंचा मुकाम हासिल हो या न हो लेकिन मन को सुकून जरूर मिलता है : राजेश

गिरिडीह : नवरात्र के मौके पर गिरिडीह डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मी बरगंडा निवासी गायक राजेश कुमार का भजन ‘जय जगदम्बे, जय माँ तारा, तेरा भवानी बस है सहारा’ यूट्यूब में बुधवार को रिलीज कर दिया गया। रिलीज राजेश की माँ कमली देवी ने किया और सबसे पहले इस कर्णप्रिय गाना का आनंद लिया। मौके पर पत्नी मुन्नी देवी, भाई राकेश कुमार और संगीत प्रेमी मौजूद थे। गाना का संगीत एस एस स्टूडियो ने तैयार किया है और पिक्सेलेन्स ने वीडियो प्रोड्यूस किया है। राजेश के यूट्यूब चैनल का नाम rajeshkumar1215 है।

कार्यालय और गृहस्थ जीवन की व्यस्तता के बावजूद राजेश की गायन की यह प्रतिभा समय-समय पर उभरती रहती है। कोरोना काल में जब लोग घरों में बंद हो गए थे, उस समय राजेश ने अपनी प्रतिभा को यूट्यूब में डालना शुरू किया। लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया से उन्हें बल मिला और कला संगम की सारेगामा सीजन-10 की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लेकर अपनी प्रतिभा की गहरी छाप छोड़ी। यहां संगीत गुरुओं के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से उन्होंने व्यस्तता के बावजूद अपना रियाज जारी रखा। संगीत गुरु ओरित दा से गायन की शिक्षा ली। मो. रफी और किशोर कुमार को अपना आदर्श और प्रेरणास्रोत मानने वाले राजेश का कहना है कि गायन से ऊंचा मुकाम हासिल हो या न हो लेकिन मन को सुकून जरूर मिलता है और हृदय को संवेदनशील बनाता है।
भजन को सुनकर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन, संगीत प्रभारी ओरित दा, सुनील मंथन शर्मा, कवि रंजन, एकता कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू सानू, सचिव राजेश सिन्हा सहित दर्जनों लोगों ने फोन कर उन्हें बधाई दी है।

Lyrics :-
शक्ति का तू रूप है जननी
ती सबको मईया करुणा तू अपनी
दया का सागर तू है मां जगदम्बे
देती क्षमा का दान सबको मां अम्बे

तेरे आंचल में माता
पलता जग सारा

जय जगदम्बे, जय मां तारा
तेरा भवानी, बस है सहारा
जय जगदम्बे, जय मां तारा
तेरा भवानी, बस है सहारा

सूरज सा मां तेज है तुझमें
वायु जैसा वेग है तुझमें
नदियां पाती निर्मलता और
शीतलता वर्षा में तुझसे

जग के भव सागर से
देती मॉ किनारा
जय जगदम्बे जय मां तारा
तेरा भवानी बस है सहारा
जय जगदम्बे, जय मां तारा
तेरा भवानी, बस है सहारा

करती है मां सिंह सवारी
सौ सौ दुष्टों पे मां भारी
आता है जो भी दर पर तेरे
हरती उसकी बाधा सारी

तेरे बिन होता मां
किसका गुजारा

जय जगदम्बे जय मां तारा
तेरा भवानी बस है सहारा
जय जगदम्बे, जय मां तारा
तेरा भवानी, बस है सहारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *