पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका अहम : नमन प्रियेश लकड़ा
विधानसभा चुनाव 2024 में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होली क्रॉस पब्लिक स्कूल (पचम्बा), गिरिडीह में दो पाली में दिया गया
— जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों के प्रशिक्षण का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिया
गिरिडीह : विधानसभा चुनाव 2024 में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारी-01, मतदान पदाधिकारी-02, मतदान पदाधिकारी-03 का प्रशिक्षण होली क्रॉस पब्लिक स्कूल (पचम्बा), गिरिडीह में दो पाली में दिया गया। प्रशिक्षण का जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने निरीक्षण कर प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, मतदान पदाधिकारी-01, मतदान पदाधिकारी-02, मतदान पदाधिकारी-03 का प्रशिक्षण का जायजा लिया तथा सभी संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सभी प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारियों को ग्रीन बोर्ड के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से पूरी ट्रेनिंग दी गई तथा ईवीएम के माध्यम से प्रतिनियोजित सभी कर्मियों को चुनाव कार्य के सभी चरणों का विशेष एवं गहन प्रशिक्षण विशेषज्ञ मास्टर ट्रेनेरो द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण का नेतृत्व भूमि सुधार उपसमाहर्ता जितराय मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद वसीम अहमद ने किया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर मनोज राय, सलीम अंसारी, नवीन कुमार, विजेंद्र सेठ, आलोक कुमार, राम सिंह, आनंद शंकर, अरविंद कुमार राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
प्रशिक्षण के दौरान EVM का हैंड्स ऑन भी कराया गया। जिससे चुनाव के समय EVM सम्बन्धी किसी भी समस्या का निराकरण पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा भी तत्काल किया जा सके। साथ ही ईवीएम वीवीपैट, बीयू, सीयू, मॉकपोल, मतदान प्रक्रिया व अन्य निर्वाचन प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में पीठासीन पदाधिकारियों की भूमिका अहम है। उन्होंने सभी को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। सभी पीठासीन पदाधिकारी डमी प्रपत्रों पर नियमानुसार अभ्यास कराया गया तथा सभी प्रतिनियोजित मतदान पदाधिकारी गण EVM-VVPAT मशीन को स्वयं से जोड़ना एवं संचालित करने का अपने हाथो से (HANDS-ON) अभ्यास कराया गया।
प्रशिक्षण केन्द्र पर कराये जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों का निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार Live Webcasting किया जा रहा है। जिसकी राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला नियंत्रण कक्ष के द्वारा सतत् निगरानी की जा रही है। इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने होली क्रॉस पब्लिक स्कूल (पचम्बा), गिरिडीह में पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए स्थापित फैसिलिटेशन सेंटर का अवलोकन किया और मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या, सुविधा आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं की सुविधा और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए फैसिलिटेशन सेंटर बनाया गया है, जहां मतदाताओं के द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया जा रहा है। मौके पर नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी, प्रशिक्षण कोषांग समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।