मतदान करें, सेल्फी लें, अपलोड कर लोगों को प्रेरित करें
— मेरा गांव मेरी जिम्मेवारी, मतदान से होगी सक्रिय भागीदारी
— लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर समाहरणालय प्रांगण में मतदान महोत्सव के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन
— रंगोली और मोमबत्ती जलाकर 20 नवंबर को #VoteGiridihVote, #VoteForGiridih #VoteKaregaGiridih जैसे स्लोगन के साथ लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई
— #VoteGiridihVote:- मतदान प्रक्रिया में भाग लें और मतदाता होने पर गर्व महसूस करें : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा
गिरिडीह : लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत भागीदारी को लेकर समाहरणालय प्रांगण में मतदान महोत्सव के तहत रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने दिया जलाकर किया। मौके पर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समेत स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग की पूरी टीम अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान स्वीप कोषांग द्वारा समाहरणालय प्रांगण में रंगोली से वोट करेगा गिरिडीह, वोट गिरिडीह वोट आदि लिखकर 20 नवंबर को लोगों से मतदान करने की अपील की और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सकारात्मक भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया। इस दौरान मोमबत्ती जलाकर 20 नवंबर को *#VoteGiridihVote*, *#VoteForGiridih* *#VoteKaregaGiridih* जैसे स्लोगन के साथ लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई और मतदान के दिन अपने घरों से बाहर निकल कर मतदान करने की अपील की गई। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने सभी से अपील किया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिससे कम मतदान प्रतिशत क्षेत्रों में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सकें। उन्होंने बताया कि मतदान आपका अधिकार है और कर्तव्य भी। ध्यान रहे, मतदान का दिन छुट्टी का दिन नहीं है। लोकतंत्र का महापर्व है। चुनाव को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां आप सभी मतदाताओं के लिए पूर्ण कर ली गई है। इस बार हमने बूथ पर सभी सुविधाएं सुनिश्चित की हैं। छाया, पानी, शौचालय की सुविधा हर बूथ पर रहेगी। साथ ही कतार से मुक्ति, दिव्यांगजन और बुजुर्गों के लिए स्वयंसेवक सहायता हेतु उपस्थित रहेंगे। आप अपने परिवार के सभी मतदान देने वाले सदस्यों सहित मतदान बूथ पर पधारें ताकि आपको मतदान का सुखद एहसास मिल सके। साथ ही साथ आप वहां से सेल्फी अपलोड कर औरों को मतदान हेतु प्रेरित करें। लोकतंत्र के इस पर्व में आप अपना अमूल्य मत देना ना भूलें। शत प्रतिशत मतदान के लिए हम सभी की सहभागिता आवश्यक है।
मौके पर उप विकास आयुक्त महोदया ने भी वोट अपील कर मतदाताओं से 20 नवंबर को मतदान करने की अपील की। तथा अपने माध्यम से अन्य को प्रोत्साहित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव को महापर्व के रूप में हमलोग मनाते हैं, आप सभी भी इस महापर्व में सक्रिय भूमिका निभाएं और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।