रेप्लिका बैलेट यूनिट से बढ़ेगी मतदाताओं की भागीदारी
–विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त नागरिकों को मतदान प्रक्रिया का साक्षात अनुभव कराने और मशीनों से परिचित कराने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) का एक बड़ा रेप्लिका (डमी बैलेट यूनिट) तैयार किया गया है
गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने मंगलवार को विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त नागरिकों को मतदान प्रक्रिया का साक्षात अनुभव कराने और मशीनों से परिचित कराने के लिए परिसदन भवन के सामने तैयार की गई इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपेट) का एक बड़ा रेप्लिका बैलेट यूनिट का उद्घाटन किया।
इस बड़े रेप्लिका बैलेट यूनिट ईवीएम और वीवीपेट की बुनियादी विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करने, वोट डालने की क्रमिक प्रक्रिया को स्पष्ट करने और मतदाताओं को वीवीपेट पर्ची के माध्यम से वह अपनी पसंद कैसे सत्यापित कर सकते हैं, इस बारे में शिक्षित करने पर केंद्रित है। ईवीएम और वीवीपेट को सामने प्रदर्शित करने से इनकी कार्यक्षमता की गहरी समझ को बढ़ावा मिलता है और यह गलतफहमियां दूर करने, मतदाताओं का विश्वास बढ़ाने और अधिक सूचित और सहभागी मतदाता सुनिश्चित करने में भी सहायक है। इस पहल का उद्देश्य ईवीएम और वीवीपेट की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान करने तथा मतदान की गहरी समझ के साथ नागरिकों को सशक्त बनाएगा। मौके पर नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, नोडल पदाधिकारी, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग और मीडिया कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।