संगठन में ताकत है, संगठित हैं तो आपकी पूछ है : सुदिव्य
— विश्वकर्मा धाम सामुदायिक भवन का उद्घाटन एवं मंत्री का अभिनन्दन समारोह सम्पन्न

सुनील मंथन शर्मा
गिरिडीह : नगर विकास, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं खेलकूद मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को धोबियाअहरी कमरसाली में नवनिर्मित विश्वकर्मा धाम सामुदायिक भवन व चहारदीवारी निर्माण का फीता काटकर उद्घाटन किया। उसके बाद विश्वकर्मा जी की तस्वीर पर मालार्पण कर उनकी जयंती भी मनाई। साथ में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा, प्रदेश महासचिव देवनाथ राणा, उमेश शर्मा, आईएएस रवि आनंद, आईपीएस दीपक कुमार शर्मा, रिटायर्ड डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर संतोष राणा, प्रियंका राणा सहित अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। सभी को शॉल ओढ़कर और बुके देकर सम्मानित किया गया।

मौके पर मंत्री श्री सोनू ने कहा कि संगठन में ताकत है। आप संगठित हैं तो आपकी पूछ है। इसलिए व्यक्तिगत लाभ के लिए समाज को कमजोर मत बनाइए। पढ़ाई-लिखाई से अफसर बनाइए। राजनीतिक भागीदारी से एमपी, एमएलए बनाइए और सरकार में भागीदारी दीजीए। आज समाज के सहयोग से मैं विधायक बना, तभी यह भवन भी बन पाया। अब आपके सहयोग से अगले वर्ष इसी विश्वकर्मा जयंती के मौके पर विश्वकर्मा मंदिर का लोकार्पण हो, इसकी व्यवस्था करिए, जो भी संसाधन जुटाने की जरूरत होगी, जुटाया जाएगा।
राजनीतिक ताकत के लिए समाज की एकजुटता जरूरी : विकास

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष विकास राणा ने कहा कि समाज की एकजुटता से 35 वर्षों के बाद समाज से गिरिडीह का विधायक बना। आज उन्हीं के मद से यह भवन और चहारदिवारी बना है। सभी जिलों में इसी तरह का भवन बनाने की तैयारी चल रही है। इसलिए समाज के लोग एकजुट रहे। समाज के लोगों को ही वोट दें और अपनी राजनीतिक ताकत को बढ़ाएं।
अपनी ताकत को पहचानिए : संजय

रिटायर्ड डीएसपी संजय राणा ने कहा कि विश्वकर्मा के वंशज पहले ब्राह्मण हैं। ऐसा वेदों में लिखा है। इसलिए अपनी ताकत पहचानिए और समाज को ताकतवर बनाइए। राजनीतिक भागीदारी समाज के लिए बहुत जरूरी है।
प्रदेश अध्यक्ष ने सौंपा स्मार पत्र
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री श्री सोनू को एक विश्वकर्मा समाज की मांगों का स्मार पत्र सौंपा। पत्र की मांग ऊपर पढ़े।
जमीन समर्पित करने वाले सुनील, कारू व राजू सम्मानित

झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज गिरिडीह कमेटी की ओर से विश्वकर्मा जयंती एवं मंत्री श्री सोनू के सामाजिक अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद राणा एवं संचालन महासचिव देवकी राणा ने किया। मंच संचालन गौतम सागर राणा ने किया। भवन और चहारदिवारी के लिए जमीन समर्पित करने के लिए सुनील राणा, कारू राणा और राजू राणा को भी प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
ये रहे उपस्थित
मौके पर यदु राणा, लखनलाल शर्मा, बृजलाल राणा, वकील राणा, सुनील भूषण, दिनेश राणा, रामेश्वर शर्मा, सुनील राणा, सुनील मंथन शर्मा, दीपक विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, माणिकलाल, महेंद्र राणा, गोविंद शर्मा, संतोष राणा, प्रण राणा, बजरंगी राणा, गौतम सागर राणा, रवि राणा, नरेश विश्वकर्मा, जुगलाल शर्मा, चंद्रदेव, अजय राणा, रामकिशन विश्वकर्मा, डिंपल राणा, दुर्गा राणा, अजित राणा, शुकदेव राणा, उर्मिला राणा, कपिल राणा, सुधीर राणा, केदार शर्मा सहित समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।