गिरिडीह के मानस ने नोएडा में वायलिन वादन में जीता अवॉर्ड

गिरिडीह : नोएडा में 3 से 7 मार्च तक हुए ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी नेशनल यूथ फेस्टिवल में सदर प्रखंड के अजीडीह के रमाकांत मिश्रा के पुत्र मानस मयंक अर्पित ने वायलिन वादन कर परचम लहराया। मानस वायलिन वादन में विनर घोषित हुए। तबला पर संगत आशुतोष सोनी ने किया। मानस की इस सफलता पर इनके परिवार के साथ उनके चाहने वालों में बधाई दी है।

अवॉर्ड के साथ मानस मयंक।

मानस तीन वर्षों से खैरागढ़, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से वायलिन की शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इसी यूनिवर्सिटी का मानस प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इसके पहले मानस ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी दक्षिण पूर्वी क्षेत्र के 38 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय स्तर की युवा प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त कर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए स्थान सुरक्षित कर लिया था।
मानस ने मैट्रिक तक बीएनएस डीएवी गिरिडीह तथा इंटरमीडिएट ऑफ साइंस की पढ़ाई सीसीएल डीएवी बनियाडीह से की है। वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ के. रोहन नायडु के कुशल प्रशिक्षण में मानस अपनी बैचलर ऑफ परफोर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई कर रहे हैं। मानस श्रमजीवी श्री सम्मान, भोपाल, झूम तराना महोत्सव, रायपुर सम्मान सम्मानित हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *