सब करें पुण्य का काम, देर न करें, करे रक्तदान : तुलिका
भारत विकास परिषद ने लगाया रक्तदान शिविर
गिरिडीह : भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की ओर से शनिवार को ब्लड बैंक, सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया, जहां 30 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। डॉ रवि महर्षि के नेतृत्व में लगाये गए शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा, विशिष्ट अतिथि माहुरी महिला समिति की अध्यक्ष मीना गुप्ता, भारत विकास परिषद गिरिडीह शाखा की अध्यक्ष तूलिका सरावगी, उपाध्यक्ष राकेश मोदी, रेडक्रॉस सोसायटी के वॉइस चैयरमैन डॉ तारकनाथ डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवित कर किया।
मुख्य अतिथि सिविल सर्जन श्री सिन्हा ने बताया कि रक्तदान करने से स्वास्थ्य और अच्छा होता है। हार्ट स्ट्रोक का खतरा कम होता है। शरीर का सिस्टम फ्रेश होता है। अध्यक्ष श्रीमती सरावगी ने कहा वक्त का हर क्षण, रक्त का हर कण अमूल्य है। रक्त की आपूर्ति का अन्य कोई कृत्रिम विधि नहीं है। यह सिर्फ मानव शरीर में ही निर्मित होता है। रक्त का दान करने से जरूरतमंद की जिंदगी बच जाती है। इसलिए आइये सब मिलकर करें पुण्य का काम, देर न करें, करे रक्तदान। मौके पर रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव राकेश मोदी ने अपने 23वीं शादी की सालगिरह पर 50वां बार रक्तदान किया। उनके साथ उनकी पत्नी वंदना मोदी भी थी। उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर प्रदीप डोकानिया, प्रदीप जैन, डॉ रवि महर्षि, डॉ स्वाति महर्षि, डॉ सी के सिंह, माला डोकानिया, सारिका शर्मा, रेखा शर्मा, रेखा अग्रवाल, अंजू, नीरज सिंह, हर्ष भुदोलिया, अनिल भुदोलिया, प्रभात कुमार, उज्ज्वल दत्ता, समीर मेहता, सुनील डोकानिया, निर्मल सलामपुरिया, आभा खेतान, श्रवण कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अनिकेत वर्मा, संगीता सलामपुरिया, हीरो शोरूम 10 स्टाफ सहित 30 लोगों ने रक्तदान किया।