कोरोना वायरस से बचाव व लक्षणों की दी जानकारी
— जिला प्रशासन के द्वारा कोविड-19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु शहर के विभिन्न स्थानों में प्रचार प्रसार किया गया
— आमजनों से घर में रहने व स्वच्छता, साफ सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की अपील
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते जिला प्रशासन पूरी तरह सजग एवं तैयार है। इस संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन कटिबद्ध है। जिला प्रशासन के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जागरूकता वाहन के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा नोवेल कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान जागरूकता रथ के माध्यम से जगह- जगह लोगों को नोवेल कोरोना वायरस से बचाव व इसके लक्षणों से अवगत कराया गया। बताया गया कि नोवेल कोरोना वायरस से अनावश्यक डरने की जरुरत नहीं है। सावधानी व सतर्कता बरतकर कोरोना वायरस से आसानी से बचाव किया जा सकता है। इसे फैलने से रोका जा सकता है। बताया गया स्वच्छता के साथ साथ सावधानी बरतें और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें। इस दौरान पीआरडी के कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी अथवा हैंड सैनिटाइजर या अल्कोहल युक्त हैंड रब से साफ किया करें। खांसते व छिंकते वक्त अपने नाक व मुंह को हथेली या टिशू पेपर से ढ़का करें। तथा आमलोगों को भीड़-भाड़ स्थानों पर जाने से परहेज के प्रति सजग किया गया। लोगों के बीच जागरूकता के जरिए बताया गया कि कोरोना वायरस से बचाव व लक्षण के सतर्कता से संबंधित जानकारी अपने आस-पास के लोगों को भी दें और आवश्यक होने पर चिकित्सक से संपर्क करें। तथा सोशल डिस्टेंसिंग/ सामाजिक दूरी का पालन करें। सब्जी खरीदते वक्त, दुकानों में या अन्य स्थानों पर भीड़ न लगाए और न ही भीड़ का हिस्सा बनें। कम से कम 3 मीटर की दूरी बनाएं। तथा जिला प्रशासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करें।