निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान बेचने पर होगी कड़ी कार्रवाई

जिला एवं प्रखंड स्तर पर कालाबाजारी रोकने हेतु उड़नदस्ता दल का गठन

गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोविड- 19 के बचाव एवं रोकथाम हेतु देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। तथा जिले में धारा 144 लागू किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में राशन की मांग बढ़ जाने से कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर सामान की बिक्री की शिकायतें आ रही हैं। इसी के मद्देनजर कालाबाजारी की रोकथाम हेतु जिला एवं प्रखंड स्तर पर उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। इसमें जिला एवं प्रखंड स्तर पर कार्यपालक दंडाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी के साथ अन्य अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गए है।

जिला स्तर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी…
1. श्री धीरेंद्र कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी गिरिडीह
2. श्री विमल किशोर सिंह, सहायक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, गिरिडीह।
3. श्री आदिकांत महतो, थाना प्रभारी नगर, गिरिडीह

गिरिडीह प्रखंड का ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी…
1. श्रीमती ज्योति वंदना कुजूर, कार्यपालक दंडाधिकारी, गिरिडीह।
2. डॉ पवन कुमार, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी गिरिडीह।
3. श्री रत्नेश मोहन ठाकुर, थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना, गिरिडीह।

प्रखंड स्तर पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी..

1.गांवा प्रखंड…
1. श्री हरिशचन्द्र मरांडी, कनीय अभियंता, मनरेगा।
2. श्री सुनील मांझी, कनीय अभियंता
3. श्री कांत ओझा , थाना प्रभारी
2. तिसरी प्रखंड..
1. श्री जमालुद्दीन, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
2. श्री संजय कुमार साहू, कनीय अभियंता
3. श्री उत्तम कुमार उपाध्याय, थाना प्रभारी

3. धनवार प्रखंड…
1. श्री शशिकांत शंकर, अंचलाधिकारी
2. श्री किशोर कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
3. श्री रूपेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी
4. बिरनी प्रखंड..
1. श्री अरविंद मिश्र, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
2. श्री मदन कुमार कनीय अभियंता
3. श्री सुरेश कुमार, थाना प्रभारी
5. बगोदर प्रखंड…
1. श्री आशुतोष कुमार ओझा, अंचलाधिकारी
2. श्री नरेश प्रसाद गुप्ता, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
3. श्री नवीन कुमार सिंह, थाना प्रभारी
6. सरिया प्रखंड…
1. श्रीमती सुनीता कुमारी अंचलाधिकारी
2. श्री अविनाश कुमार, अंचल निरीक्षक
3. श्री राम नारायण चौधरी, थाना प्रभारी
7. देवरी प्रखंड…
1. श्री नरेश दास, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
2. श्री निरंजन कुमार, एटीएम
3. श्री अनूप रेशनभेंगरा, थाना प्रभारी
8. जमुआ प्रखंड..
1. श्री राम बालक कुमार, अंचलाधिकारी
2. श्री सूखेन कुमार हांसदा, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
3. श्री संतोष कुमार, थाना प्रभारी
9. बेंगाबाद प्रखंड..
1. श्री संजय कुमार सिंह, अंचलाधिकारी
2. प्रकाश कुमार, कनीय अभियंता
3. श्री प्रशांत कुमार, थाना प्रभारी
10. गांडेय प्रखंड…
1. श्री धनंजय पाठक, अंचलाधिकारी
2. श्री सतीश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी
3. श्री प्रदीप कुमार दास, थाना प्रभारी
11. पीरटांड़ प्रखंड..
1. श्री विनय कुमार तिग्गा, अंचलाधिकारी
2. श्री रविंद्र प्रसाद, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
3. श्री उपेन्द्र कुमार राय, थाना प्रभारी
12. डुमरी प्रखंड..
1. श्री रवि भूषण प्रसाद, अंचलाधिकारी
2. श्री रामाश्रय प्रसाद सिंह, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी
3. श्री अशोक प्रसाद, थाना प्रभारी

इस संदर्भ में उपायुक्त के द्वारा उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि अपनी अपने क्षेत्राधिकार अंतर्गत प्रतिदिन जिला स्तर एवं प्रखंड स्तर पर व्यवसायिक प्रतिष्ठानों व राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। तथा प्रखंड स्तरीय दल के द्वारा प्रतिदिन कम से कम दो व्यवसायिक प्रतिष्ठान/राशन दुकान तथा जिला स्तरीय दल के द्वारा प्रतिदिन कम से कम तीन व्यवसायिक प्रतिष्ठान/राशन दुकानों का औचक निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा जांच के दौरान यह भी सुनिश्चित करेंगे कि विक्रेताओं के द्वारा खाद्य एवं अन्य सामग्री का जमाखोरी/कालाबाजारी न हो। यदि किसी दुकान/व्यवसायिक प्रतिष्ठान द्वारा जमाखोरी/कालाबाजारी की शिकायत मिलती है तो वैसे दुकानदार/प्रतिष्ठान के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1965 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1980 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई करेंगे। इसके अलावा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर आदि का अनुपालन करवाना सुनिश्चित करेंगे। तथा यह भी सुनिश्चित करेंगे कि सभी दुकानदार अपनी दुकानों के सामने खाद्य पदार्थों का रेट लगाएं एवं उसी के अनुसार विक्रय करें। जिला नियंत्रण कक्ष से किसी दुकान/प्रतिष्ठान से कालाबाजारी/जमाखोरी की सूचना मिलने पर उक्त दुकान प्रतिष्ठान का जांच करेंगे। इसके अलावा कालाबाजारी के जांच से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन वरीय पदाधिकारी ब्लैक मार्केटिंग के साथ साथ उपायुक्त को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

खबर के साथ की तस्वीर का परिचय : पंचायत सचिवालय चपु्वाडीह में झारखंड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत माननीय मुखिया मो शमीम जी के द्वारा लाभुको के बीच चावल एवं नमक। वितरित करते हुए । पंचायत सेवक मो तैयब एवं रोजगार सेवक संतोष कुमार त्यागी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *