होम कोरेनटाइन लोगों का डीसी-एसपी ने लिया जायजा
गिरिडीह : जिला उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा गावां प्रखंड के पिहरा ऊर्दू मध्य विद्यालय 08 एवं कस्तुरबा विद्यालय में 43 होम कोरेंनटाइन में रखे गए व्यक्तियों की वस्तु स्थिति तथा मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके अलावा होम कोरेनटाइन में स्वच्छता के साथ साथ साफ सफाई का भी मुआयना किया गया।
कोरेनटाइन सेंटर बिरनी
बिरनी में वितरण के लिए तैयार सैनीटाईजर