झारखण्ड में 5 नए कोरोना के मरीज
रांची : झारखण्ड में कोरोना मरीजों की संख्या 13 अप्रैल को 24 हो गयी। पहले 19 कोरोनो पॉजिटिव मरीज थे। 13 अप्रैल को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट आयी है। सोमवार को पांच नये मामलों में तीन रांची और एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो में पाए गए हैं. स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने पुष्टि की. कोरोना पॉजिटिव के पांच नए मामलों में एक महिला और चार पुरुषों के होने की बात सामने आई है. खबर है कि रांची में पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव मामलों में तीनों पुरुषों की उम्र क्रमश 35, 40 और 45 साल है, बोकारो में पाए गए पॉजिटिव मामले में पाए गए पुरुष की उम्र 27 साल है, वहीं गिरिडीह में पाए गए पहले मामले में महिला की उम्र 55 साल है.
इधर, हेमंत सोरेन कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्रियों ने राज्य में लॉकडाउन बढ़ाने की सहमति दी है. इससे यह तो तय हो गया है राज्य में लॉकडाउन की अवधि बढ़ायी जायेगी, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार को होने वाले देश के नाम संबोधन के बाद की जायेगी. हालांकि इस बीच कई चीजों में छूट देने की भी सरकार की मंशा है. बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य, ईट भट्ठा और मिठाइ दुकानों को छूट दी जा सकती है. लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला मुख्यमंत्री ही लेंगे.