हज़ारीबाग : हत्या के मामले में 4 गिरफ्तार
संघप्रिय वसिष्ठ
हज़ारीबाग : हत्या के एक मामले में हजारीबाग पुलिस ने मात्र 1 सप्ताह के अंदर उद्भेदन कर लिया है और हत्यारों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है । बीते दिनों पिछले 29 अप्रैल को कोलम्बस कॉलेज के पास हुए ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले का हुआ उद्भेदन किया गया ।
एसपी कार्तिक एस को मिली सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ कमल किशोर के नेतृतव में मिली है सफलता। हत्या में शामिल 5 अपराधियो में से चार की हुई गिरफ्तारी हुई है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को किया था गिरफ्तार उसकी निशानदेही पर अन्य 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था अभी भी एक अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर बताया गया है। लूटपाट के उद्देश्य से की गई थी हत्या। गिरफ्तार अपराधियो के पास से लुटे हुए 6 हज़ार, चालक का मोबाइल फ़ोन व कागजात को बरामद किया गया है। हजारीबाग पुलिस इस हत्या की गुत्थी सुलझने पर बड़ी सफलता मान रही है और एक अन्य हत्यारे को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है ।