12 मई से नियमानुसार 15 जोड़ी चलेंगी ट्रेनें
नई दिल्ली : लॉकडाउन के बीच ही 12 मई से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जायेगा। शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों को ही चलाया जायेगा। ये ट्रेनें डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली नयी दिल्ली स्टेशन से विशेष ट्रेनों के रूप में चलायी जायेंगी।
रिजर्वेशन 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगा और केवल IRCTC की वेबसाइट से ही हो सकेगा। रेलवे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और कोई काउंटर टिकट (प्लेटफॉर्म टिकट सहित) जारी नहीं किया जायेगा।
रेल मंत्रालय ने इसको लेकर एक विस्तृत योजना भी बनायी है। इस दौरान लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना संक्रमण की जांच भी की जायेगी। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति होगी।
भारतीय रेलवे की योजना के मुताबिक 12 मई से यात्री ट्रेन संचालन को धीरे-धीरे शुरू किया जाये। इंडियन रेलवे कोरोना वायरस देखभाल केंद्रों के लिए 20,000 कोचों को आरक्षित करने के बाद उपलब्ध कोचों के आधार पर नये मार्गों पर और अधिक विशेष सेवाएं शुरू करेगा। श्रमिक स्पेशल के तौर पर 300 ट्रेनों के संचालन के लिए भी कोचों को अलग से आरक्षित किया जायेगा।