डीसी कार्यालय कर्मी राजेश के होली गाना की धूम
गिरिडीह : डीसी कार्यालय में कार्यरत कर्मी बरगंडा निवासी गायक राजेश कुमार समय-समय पर अपनी गायन कला का प्रदर्शन करते रहते हैं। होली के मौके पर राजेश का गाया गाना ‘रंग बरसे…’ यूट्यूब में रिलीज हो चुका है और लोग सुनकर वाह-वाह कर रहे हैं। इसके पहले नवरात्र में ‘जय जगदम्बे, जय माँ तारा, तेरा भवानी बस है सहारा’ और वेलेंटाइन के मौके पर ‘अधूरी ख्वाहिश..’ यूट्यूब में रिलीज हो चुके हैं।

रंग बरसे… का गीत कुणाल, म्यूजिक पुनकेश कुमार ने तैयार किया है। रिकॉर्डिंग एस. एस. म्यूजिक स्टूडियो गिरिडीह में की गई है। वीडियो प्रियांशु ने तैयार किया है। यूट्यूब चैनल राजेश कुमार 1215 पर गाना रिलीज हुआ है। ‘अधूरी ख्वाहिश…’ गीत कुणाल एवं जितेंद्र, म्यूजिक पुनकेश कुमार ने तैयार किया है।
राजेश के गायन की यह प्रतिभा कोरोना काल में उभरकर सामने आई। कला संगम की सारेगामा सीजन-10 की प्रतियोगिता में उन्होंने भाग लेकर अपनी प्रतिभा की गहरी छाप छोड़ी। यहां संगीत गुरुओं के प्रोत्साहन और मार्गदर्शन से उन्होंने व्यस्तता के बावजूद अपना रियाज जारी रखा। संगीत गुरु ओरित चंद्र से गायन की शिक्षा ली। मो. रफी और किशोर कुमार को अपना आदर्श और प्रेरणास्रोत मानने वाले राजेश का कहना है कि गायन से ऊंचा मुकाम हासिल हो या न हो लेकिन मन को सुकून जरूर मिलता है।
राजेश का गाना सुनकर कला संगम के सचिव सतीश कुंदन, संगीत प्रभारी ओरित चंद्र, सुनील मंथन शर्मा, कवि रंजन, एकता कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष बबलू सानू, सचिव राजेश सिन्हा, मां कमला देवी, पत्नी मुन्नी देवी, भाई राकेश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है।