गरीब बच्चों एवं वृद्धों के बीच स्कूल ड्रेस एवं कंबल का वितरण

रांची। सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल, चिल्दाग, अनगड़ा के प्रांगण में एक सादे समारोह में संत जेवियर्स कॉलेज, रांची के पूर्व प्रोफेसर डॉ.अरुण कुमार सिन्हा एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वीणा सिन्हा के द्वारा प्रखंड के वृद्धों एवं बुजुर्गों के बीच कंबल और बच्चों के बीच स्कूल ड्रेस का वितरण किया गया।

इस अवसर पर डॉ.अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मनुष्य का जीवन बहुत ही अनमोल है एवं गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि लोक आडंबर एवं विलासिता में करोड़ों रुपए फिजूलखर्ची करते हैं यदि इन पैसों से गरीबों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा किया जाए तो उनका जीवन का संपूर्ण समायोजन संभव है। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यालय में तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। इस मौके पर श्रीमती वीणा सिन्हा ने भी बच्चों एवं वृद्धों को आशीर्वचन से संबोधित किया।
इस अवसर पर सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ.अमर कुमार चौधरी पूर्व कुलसचिव रांची विश्वविद्यालय रांची, विद्यालय की सचिव डॉ. कुमुदकला मेहता, प्राचार्य गिरीश मुखर्जी, राजेंद्र चौधरी, शहजादा खान, महावीर नायक, शिबू लोहरा, संदेश करमाली एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण बच्चे वृद्ध एवं महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *