डॉ.दीपक बने झारखंड अनुबंध प्राध्यापक संघ के जे.जे.कॉलेज, झुमरी तिलैया इकाई के सचिव

indianmind.in
डॉ दीपक

कोडरमा। झारखण्ड अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ के सदस्यों की एक बैठक 29 जून को जगन्नाथ जैन महाविद्यालय झुमरीतिलैया में हुई।इस बैठक में जे जे कॉलेज में अनुबंध पर कार्यरत सभी सहायक प्राध्यापक शामिल हुए। बैठक में विगत कुछ समय से रिक्त सचिव के पद को भरने एवं अनुबंध पर कार्यरत सहायक प्राध्यापकों को भुगतान किए जा रहे मानदेय में विसंगति को दूर करने के साथ साथ समान काम के बदले समान मानदेय आदि विषय पर गम्भीर चर्चा हुई। बैठक में डॉ.दीपक कुमार को सर्वसम्मति से झारखण्ड अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ के जेजे कॉलेज झुमरी तिलैया इकाई का सचिव चुना गया। नव चयनित सचिव दीपक ने कहा कि हम सब स्थाई प्राध्यापक के बराबर काम करते है और मानदेय के रूप में महज माह के अंत में स-समय वेतन भी नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि संघ ने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी है मैं उसकी कसौटी पर खरा उतरूंगा। उन्होंने सहायक प्राध्यापक (अनुबंध) के विगत पाँच माह से लम्बित वेतन सम्बन्धी समास्या के निराकरण के लिए प्राचार्य को ज्ञापन सौपा। बैठक में इस मामले को लेकर अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्णय लिया गया। मौके पर अनुबंध सहायक प्राध्यापक संघ जेजे कॉलेज इकाई के अध्यक्ष डॉ. रामस्वरूप यादव, उपाध्यक्ष डॉ.राजेश कुमार, सचिव डॉ. दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. आशुतोष महतो,डॉ. ऋतु राज, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. सुखदेव प्रसाद, प्रो. पवन कुमार एवं अन्य सहायक प्राध्यापक मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *