गिरिडीह के प्रख्यात चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया का निधन
गिरिडीह : गिरिडीह के नवजीवन नर्सिंग होम के संस्थापक एवं प्रख्यात सर्जन सह चिकित्सक डॉ दीपक बगेड़िया का 6 जून की सुबह बंगाल के दुर्गापुर में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह 70 वर्ष के थे। उनके निधन की सूचना से गिरिडीह में शोक की लहर दौड़ गई। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
डॉ. बगेड़िया कोरोना से संक्रमित हो गए थे। इस दौरान उनकी पत्नी भी कोरोना से संक्रमित हुई। लेकिन इलाज के बाद वो बेहतर हो गई। जबकि डॉ. बगेड़िया करीब 25 दिनों तक दुर्गापुर के हेल्थ वर्ल्ड हाॅस्पिटल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ते रहे।
कोरोना काल में डाॅ बगेड़िया अपने नर्सिंग होम में लगातार मरीजों की सेवा में जूटे हुए थे। इसी बीच कोरोना से संक्रमित होने के कारण उनका लंग्स काफी डैमेज हो गया था।
डाॅ बगेड़िया के निधन पर गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, उद्योगपति अमरजीत सलूजा, गुणवंत सिंह मोंगिया, बिनोद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, जयप्रकाश लाल, मोहन साव, बबलू भारद्वाज, लोजपा नेता राजकुमार राज, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, प्रमोद कुमार, दीपक मोदी, बांके बिहारी शर्मा, संजय भुदोलिया, मुकेश जालान, लखन बरनवाल, रोटरी के विजय सिंह, महेश जैन, रेडक्रॉस के चैयरमेन मदन विश्वकर्मा, वाइस चैयरमेन डाॅ तारकनाथ देव, सचिव राकेश मोदी, दिनेश खेतान, चंदन केडिया, रिंकेश कुमार, रंजीत बरनवाल समेत कई ने शोक जताया।