सुनहरे व सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी : नमन
स्वीप : कुम्हारलालो पंचायत में पौधारोपण-सह-मतदाता जागरूकता
— डीसी ने कुम्हरलालो पंचायत के दिवानडीह में किया पौधारोपण
— पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति किया गया जागरूक
— पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान जरूरी
SVEEP कार्यक्रम के तहत कम समय में एक साथ 1500 “साल” वृक्ष के वृक्षारोपण के इस प्रयास को एक कीर्तिमान के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है
गिरिडीह : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 5 नवम्बर 24 को बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान-सह-मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन पालमो, बेरदोंगा, पहाड़पुर, सेनादोनी, बजटो, कुम्हरलालों और हरलाडीह पंचायत में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा कुम्हरलालो पंचायत के दिवानडीह में राजकीय वृक्ष “साल वृक्षारोपण कर किया गया। इस दौरान सभी पौधों को “FloCard” नामक ऐप पर ब्लॉकचेन तकनीक का प्रयोग कर के टैग किया गया, जिससे उन पौधों के विकास पर नज़र रखी जा सके। साथ ही SVEEP कार्यक्रम के दौरान एक साथ 1500 “साल” वृक्ष के वृक्षारोपण के इस प्रयास को एक कीर्तिमान के रूप में स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है।
इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि सुनहरे व सुरक्षित भविष्य के लिए पर्यावरण संरक्षण जरूरी है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण तथा लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए मतदान जरूरी है। इस दौरान सभी को मतदाता प्रतिज्ञा शपथ दिलाई गई। इस दौरान सभी ने पौधारोपण के साथ-साथ मतदान करने का संकल्प लिया और लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि स्वीप एक्टिविटी के तहत 1500 से अधिक पौधारोपण करने की बात कहीं। उन्होंने बताया कि नीति आयोग के तहत सुदृढ़ीकरण और सौंदर्यीकरण किए गए तालाब में पौधारोपण का कार्य किया गया। जहां सभी ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सकारात्मक भागीदारी निभाई। इस दौरान उपायुक्त ने सभी से अनुरोध किया कि पर्यावरण संरक्षण से ही हम अपनी आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित पर्यावरण के साथ एक बेहतर भविष्य प्रदान कर सकते हैं। मौके पर नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग, प्रखंड विकास पदाधिकारी, स्वीप कोषांग की पूरी टीम समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।