आरयू बीएड के फाइनल परीक्षा का मूल्यांकन जारी
रांची। रांची विश्वविद्यालय के बी.एड. सत्र 2018-20 के फाइनल ईयर की परीक्षा समाप्त होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू करा दिया है। कोरोना वैश्विक महामारी के दौर में भी विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा बच्चों के भविष्य को देखते हुए एवं कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है। इस बार रांची विश्वविद्यालय के फैसिलिटेशन सेंटर, डिपार्टमेंट ऑफ योगा को बी.एड.का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
स्नातकोत्तर वाणिज्य एवं व्यापार प्रबंधन विभाग के हेड एंड डीन प्रो. (डॉ) जीपी त्रिवेदी मूल्यांकन केंद्र के निदेशक नियुक्त किए गए, वहीं यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ सोशियोलॉजी के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रभात कुमार सिंह मूल्यांकन केंद्र के उप निदेशक नियुक्त किए गए हैं। इन्हीं के निर्देशन में मूल्यांकन कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 गाइडलाइन जिसमें सोशल एवं फिजिकल डिस्टेंस, मास्क पहनकर मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश, हैंड सैनिटाइजर का प्रयोग एवं सभी परीक्षकों के शरीर के तापमान का सख्ती के साथ माप के पश्चात हीं मूल्यांकन केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है। साथ ही साथ प्रतिदिन मूल्यांकन केंद्र में आने वाले सभी परीक्षकों का नाम, मोबाइल नंबर और बॉडी टेंपरेचर का रिकॉर्ड भी रखा जा रहा है। केवल नॉर्मल बॉडी टेंपरेचर वाले परीक्षकों को ही केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई हैं।
डॉ. उदय कुमार, डॉ. बी.पी. अग्रवाल, डॉ.सी.के. महतो, डॉ. पी.के. अधिकारी एवं डी. एन. जायसवाल मूल्यांकन केंद्र के कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं।