श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
— शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश रंजन ने की जांच
— दवाईयों के साथ शिविर में छायादार व फलदार पौधों का भी किया वितरण
गिरिडीह : श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर में गुरुवार को शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राकेश रंजन ने निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर छात्र-छात्राओं का इलाज किया और उनके बीच 150 फलदार व छायादार पौधों का वितरण किया। स्कूल परिसर में ही लगाए गए शिविर में 70 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ रंजन ने बच्चों को स्वच्छ और स्वस्थ रहने की सलाह दी और पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधे लगाने की प्रेरणा दी।
डॉ रंजन ने कहा कि इस इलाके की औद्योगिक क्षेत्र में विकसित होने के कारण सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण की है। प्रदूषण से बचने के लिए इलाके में बड़े स्तर पर वृक्षारोपण करने की आवश्यकता है। विद्यालय सचिव तुलो राणा व प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्र ने डॉ रंजन का स्कूल परिसर में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जाने पर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। शिविर में सूरज, दिनेश कुमार, नर्स खुशबू, रंजन राज आदि डॉ का सहयोग किया।