गिरिडीह के वैज्ञानिक कुणाल किशोर वर्मा सम्मानित
गिरिडीह के वैज्ञानिक कुणाल किशोर वर्मा मेरिटोरियस फरफॉर्मेन्स अवार्ड ऑफ रिपब्लिक डे 2021′ से सम्मानित
गिरिडीह : गिरिडीह के वैज्ञानिक कुणाल किशोर वर्मा को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार की ओर से ‘मेरिटोरियस फरफॉर्मेन्स अवार्ड ऑफ रिपब्लिक डे 2021’ प्रदान कर सम्मानित किया गया है। श्री वर्मा भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक हैदराबाद में परमाणु वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं। उन्हें यह अवार्ड उनके बेहतरीन कार्य के लिए दिया गया है। गिरिडीह के वैज्ञानिक श्री वर्मा बक्शीडीह रोड गिरिडीह निवासी अशोक कुमार वर्मा व गीता वर्मा के पुत्र हैं और उन्होंने बीएनएस डीएवी से शिक्षा प्राप्त की है। बीएनएस डीएवी के बाद उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और 2009 में भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर हैदराबाद में वैज्ञानिक के पद पर चयनित हुए। श्री वर्मा के इस सम्मान के लिए उनके माता-पिता के अलावा सुरेन्द्र कुमार सिन्हा, प्रियम्बदा कुमारी, सरिता सिन्हा, सुनील मंथन, स्वाति वर्मा, स्वेता वर्मा, विवेक वर्मा आदि ने बधाई दी है।
पर्यावरण सुरक्षित रखने का निभाना होगा उत्तरदायित्व
चिन्मय विद्यालय के छात्र भरत काबरा को JEE Mains में मिला 99.89 अंक
चिन्मय विद्यालय के छात्र भरत काबरा ने जेईई मेंस 2021 में अच्छा प्रदर्शन किया है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा काबरा को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। जेईई मेंस के प्रकाशित परिणाम में अखिल भारतीय स्तर पर काबरा ने 1344 वॉ रैंक प्राप्त किया है। काबरा को जेईई मेंस में 99.89 अंक प्राप्त हुआ है।
विद्यालय सचिव महेश त्रिपाठी ने काबरा को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि भरत काबरा नर्सरी से ही चिन्मय विद्यालय का होनहार छात्र रहा है। भरत काबरा प्रारंभ से ही प्रतिभाशाली छात्र है एंव हमेशा ही अपनी प्रतिभा से विद्यालय, जिला व राज्य का नाम रोशन करता रहा है। भारत काबरा ने दशवीं में 97.4 प्रतिशत एंव बारहवीं में 97.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल का नाम रोशन किया।
इस उत्कृष्ट उपलिब्ध पर स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, आचार्या चिन्मय मिशन बोकारो ने छात्रों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की और आशा व्यक्त की कि अन्य आने वाली सभी परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे। इस शुभ अवसर पर बृज मोहन लाल दास, कुमुद रंजन और नरमेन्द्र कुमार, संजीव कुमार सिहं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।