सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक प्रतिष्ठान 20 नवंबर को रहेंगे बंद

— विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रचार की समय सीमा समाप्त

— जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा व पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने की प्रेस वार्ता

— घर से निकलें, भयमुक्त होकर करें मतदान : एसपी

— जिले के सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक प्रतिष्ठान 20 नम्वबर को बंद रहेंगे

— 18 नवम्बर की शाम 5 बजे से 20 नवम्बर के शाम 5 बजे तक ड्राई डे घोषित

गिरिडीह : विधानसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला अंतर्गत 28 धनवार, 29 बगोदर, 30 जमुआ, 31 गांडेय, 32 गिरिडीह तथा 33 डुमरी विधानसभा क्षेत्र में 20 नवम्बर 2024 को मतदान तिथि निर्धारित है। मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व 18.11.2024 की संध्या 5 बजे से चुनावी प्रचार-प्रसार पर रोक लागू है। 18 नवम्बर की शाम 5 बजे के बाद निर्वाचन के संबंध में कोई सार्वजनिक सभा या जुलूस, रोड शो, रैली की अनुमति नहीं होगी। लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा।
यह जानकारी विधानसभा आम चुनाव 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी नमन प्रियेश लकड़ा एवं पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार की  संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
डीसी ने बताया कि वैसे राजनीतिक व्यक्ति या कार्यकर्ता जो गिरिडीह जिला के निवासी नहीं हैं, प्रचार-प्रसार के लिए आए हैं तथा गिरिडीह जिला अंतर्गत किसी विधानसभा क्षेत्र के मतदाता या अभ्यर्थी नहीं हैं, उन्हें भी 18 नवम्बर की शाम 5 बजे के बाद जिला में रहने की अनुमति नहीं होगी। जिले के सभी सरकारी या गैर सरकारी कार्यालय, सार्वजनिक प्रतिष्ठान 20 नम्वबर को बंद रहेंगे। 18 नवम्बर के संध्या 5 बजे से 20 नवम्बर के संध्या 5 बजे तक ड्राई डे घोषित किया गया है।
आदर्श आचार संहिता से संबंधित 06 मामले सामने आए थे। सभी संबंधित मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है और अग्रेतर कारवाई की जा रही है। इसके अलावा गिरिडीह जिले में सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 04 डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं। 28 धनवार विधानसभा के अनुमंडलीय कृषि फार्म, पचंबा, 29 बगोदर विधानसभा के लिए विवाह भवन, 30 जमुआ और 31 गांडेय विधानसभा के लिए गिरिडीह कॉलेज, 32 गिरिडीह तथा 33 डुमरी विधानसभा के लिए महेशलुंडी है। सभी डिस्पैच सेंटर में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व से अवगत कराया गया है।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव के लिए पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारी को किया गया है नियुक्त : एसपी

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ बिमल कुमार ने कहा कि शान्तिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल एवं दण्डाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है। उन्होंने विधानसभा चुनाव, 2024 को लेकर मतदाताओं से भयमुक्त होकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील की। साथ ही मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कराने की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मतदान केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियेां द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *