गोवर्धनलाल नर्सिंग होम में तीन नई यूनिट का उद्घाटन

गिरिडीह : गोवर्धनलाल नर्सिंग होने में एक और उपलब्धि के साथ सुविधा जुड़ गई है। शहर के बीचोबीच स्थित इस नर्सिंग होम में तीन फरवरी को तीन नई यूनिट का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सह गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने फीता काटकर किया।

विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक केदार हाजरा, आईएमए के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण, उद्योगपति जयप्रकाश लाल और विजय लाल मौजूद थे। अतिथियों का अभिनंदन नर्सिंग होम के निदेशक डॉक्टर विकास लाल, डॉ आरती लाल, डॉ संदीप कुमार, डॉ अनुराग लाल, सागर लाल आदि ने किया। यहां पर झारखंड में पहली बार ब्लड स्टोरेज यूनिट का शुभारंभ किया गया है। साथ में आई और डेंटल यूनिट का भी उद्घाटन किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने सबसे पहले डॉक्टर विकास लाल को बधाई दी और इन तीन नई सेवाओं पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इसके शुरू होने से जिले को लाभ होगा और सिर्फ जिले को नहीं राज्य भर में इस सेवा फायदा दूसरे जिले के लोगों को मिलेगा। मंत्री ने कहा कि ब्लड स्टोरेज व्यवस्था होने से गिरिडीह के लोगों को जरूरत पड़ने पर अब पूरे राज्य में कही भी सुविधा के साथ ब्लड उपलब्ध होना संभव है।


ज्ञात हो कि यहां 10 बेड और छोटे से भवन शुरू हुआ यह नर्सिंग होम आज 5 मंजिला भव्य मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बन चुका है। इसमें कुल 8 यूनिट कार्यरत है। कार्यक्रम के दौरान सोनिथ फाउंडेशन के निदेशक एके झा ने ब्लड स्टोरेज यूनिट के फंक्शन की जानकारी दी।
समारोह में सलूजा गोल्ड के चेयरमैन डॉक्टर अमरजीत सिंह सलूजा, मोंगिया स्टील समूह के चेयरमैन डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, टफकॉन टीएमटी के अध्यक्ष मोहन साव, मोंगिया समूह के डायरेक्टर बलविंदर सिंह मोंगिया, हरमिंदर सिंह मोंगिया, डॉक्टर विनय गुप्ता,युवा सर्जन डॉक्टर नीरज डोकानियां, डॉक्टर एस के डोकानिया, स्वाति बगेड़िया, अभिषेक बगेड़िया, ध्रुव सोथालियां, बलजीत उर्फ ऋषि सिंह सलूजा, टफकान स्टील के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, राहुल बर्मन, अधिवक्ता चुन्नू कांत, अजय सिन्हा समेत शहर के कई गणमान्य लोग शामिल हुए। मंच संचालन सोनाली राय ने किया। स्वागत भाषण और धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस के अध्यक्ष अरविंद कुमार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *