‘सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें’

— नेत्रहीन व मूकबधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने गाना गाकर सबका दिल जीता
— विद्यालय में सीनियर सिटीजन ग्रुप ने कराया कार्यक्रम

गिरिडीह : सीनियर सिटीजन ग्रुप गिरिडीह ने नेत्रहीन एवं मूकबधिर विद्यालय अजीडीह के प्रांगण में रविवार को बच्चे-बच्चियों के साथ समय बिताया और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लजीज भोजन का लुत्फ उठाया। ग्रुप ने बच्चे-बच्चियों के साथ शिक्षकों, कर्मचारियों के बीच 57 जोड़ी चप्पल, 70 मच्छरदानी और 40 मेकअप किट का वितरण किया।

 

कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गान व गायत्री मंत्र के उच्चारण से हुई। उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने ‘सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें, वोट दें, वोट दें, सब अपना वोट दें’ गाकर सबका दिल जीत लिया। गाना सुनकर ग्रुप के सदस्यों ने लगभग 11 हज़ार रुपये का इनाम छात्र-छात्राओं को दिया। गायक अजय शिवानी ने भी अपने गीतों से सबको झुमाया।
इस अवसर पर ग्रुप के सदस्य झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के अवकाश प्राप्त सीनियर प्रबंधक अशोक कुमार ने स्थाई लोक अदालत में सदस्य चयनित होने पर सभी को मिठाइयां खिलाई और उन्हें भी सभी ने बधाइयां दीं। कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार ने किया।

मौके पर मोहन बगेड़िया, प्रदीप जैन, डॉ आर आर वर्णवाल, अरुण साह, देवराज आनंद, रवींद्र कुमार सिंह, अमित दत्ता, प्रदीप वर्णवाल, सुरेश राम, हरमेन्द्र सिंह, नूतन ठाकुर, भारती कुमारी, रवीश राजा, ऋषभ राज, गोलू सिंह, पूनम वर्णवाल, कंचन वर्णवाल, सुरेंद्र महासेठ सहित ग्रुप के अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *