पत्रकारों के वाहनों पर प्रेस लिखे जाने की छूट मिलनी चाहिए
उपायुक्त से मिला प्रेस क्लब का शिष्टमंडल, सौंपा ज्ञापन
गिरिडीह : गिरिडीह जिला प्रेस क्लब का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा से मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने कहा कि मीडिया समाज का चौथा स्तंभ है. पत्रकारों के वाहनों पर प्रेस लिखे जाने की छूट मिलनी चाहिए. ताकि पत्रकारों को अपने कार्यों का निष्पादन करने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो. गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा के नेतृत्व में क्लब के उपाध्यक्ष प्रवीण राय, महासचिव अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल समेत अन्य पत्रकारों ने उपायुक्त के समक्ष अपनी बातों को रखा. इस दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने कहा कि पत्रकारों की मांगों को मुख्यमंत्री के पास भेज दिया जाएगा. इधर प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने कहा कि पत्रकार भी आकस्मिक सेवाओं से जुङे हुए हैं. ऐसे में खबरों के संकलन में पत्रकारों को रूकावट न हो, सरकार को इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. पत्रकार सच्चाई को आम लोगों तक पहुंचाते हैं. कहा कि पत्रकारों की मांग जायज है. सरकार पत्रकारों की मांगों पर पुनर्विचार करते हुए वाहनों में प्रेस लिखें जाने की छूट दे. ताकि पत्रकार अपने कर्तव्य का पालन बेहतर तरीके से कर सके. मौके पर अमरनाथ सिन्हा, अभिषेक सहाय, शाहिद रजा, विनोद कुमार शर्मा, मृणाल सिन्हा, विकास सिंह, मनोज कुमार, इमरान आलम, पप्पू सिंह, आशीष कुमार, नफीस अजहर, नवाज रजा, धीरज कुमार समेत कई पत्रकार मौजूद थे.