प्रदूषण मुक्ति के लिए जनहित याचिका दायर करने का प्रस्ताव
गिरिडीह : प्रदूषण मुक्ति जनसंघर्ष समिति पूर्वांचल गिरिडीह की एक बैठक रविवार को दुर्गा मंडप मोहनपुर के प्रांगण में हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष उदय कुमार सिन्हा ने की, जबकि संचालन संगठन सचिव केदार यादव ने किया। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। बताया गया कि विधायक सुदिव्य कुमार के प्रयास से सरकार की ओर से गठित एक समिति ने पूर्वांचल क्षेत्र के फैक्टरियों का मुआयना किया है। अब आगे क्या समिति कर रही है, इसकी जानकारी के लिए विधायक से मिलने का निर्णय लिया गया। इन प्रयासों के विफल होने की स्थिति में मोहनपुर के सुनील मंथन शर्मा ने बैठक में हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने का प्रस्ताव दिया। इस पर केदार यादव ने कहा कि विधायक से मिलकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में उपाध्यक्ष पवन प्रसाद राय, सचिव वीरेंद्र राय, तुलो राणा, रामेश्वर शर्मा, दीपक गोस्वामी, अरुण साव, कमल किशोर मल्लाह, बीरा चौड़े आदि उपस्थित थे।