श्रीरामपुर में श्रीश्री 1008 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रामचरित मानस महायज्ञ की धूम
गिरिडीह: सदर प्रखंड के गादी श्रीरामपुर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के प्रांगण में श्रीश्री 1008 श्री हनुमत प्राण प्रतिष्ठा सह श्री रामचरित मानस महायज्ञ बुधवार को जलयात्रा के साथ शुरू हो गया। गुरुवार को गणेश अम्बिका पूजन, भक्ति संगीत और शाम को दीदी मां मंदाकिनी श्री रामकिंकर जी ने रामकथा का प्रवचन किया। यज्ञ में श्रीरामपुर, पुरनानगर, हेठपहरी के आसपास के सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
यज्ञ के जजमान जयप्रकाश पांडेय ने बताया कि संसार में सुख-समृद्धि, वंश वृद्धि, शांति, परस्पर प्रेम कायम रहे, इसी कामना के साथ यह यज्ञ किया जा रहा है। 17 अप्रैल को नगर भ्रमण व झांकी निकाली जाएगी। 18 अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति, भंडारा व राजा रामचंद्र जी का राज्याभिषेक तथा विसर्जन होगा।
यज्ञ के आचार्य अयोध्या के जयप्रकाश पांडेय, व्यास अमित कुमार पांडेय व यज्ञ के जजमान पंडित जयप्रकाश पांडेय व कुसुम देवी हैं। यज्ञ को सफल बनाने में यज्ञ समिति के साथ राजीव रंजन पांडेय, विवेकानंद पांडेय, पुजारी त्रिलोकी नाथ पांडेय, नाथू लाल शरण, केशव गुप्ता, बिनीता गुप्ता, शुभांकर गुप्ता, टिंकू गुप्ता, मणिलाल सहित दर्जनों श्रद्धालु लगे हुए हैं।