जेपीपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में मना शिक्षक दिवस
गिरिडीह : जेपीपी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, गादी श्रीरामपुर में शिक्षक दिवस के मौके पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि अधिवक्ता संघ गिरिडीह के सचिव चुन्नूकांत थे। सभी ने सबसे पहले सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।
विद्यालय के चेयरमैन जयप्रकाश पांडेय ने बच्चों के बीच सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तरह शिक्षा ग्रहण करने और फिर दूसरों को भी शिक्षित करने की प्रेरणा भरी। मौके पर डायरेक्टर अमित कुमार पांडेय, विवेकानंद पांडेय, त्रिलोकी नाथ पांडेय, राजीव रंजन पांडेय सहित शिक्षकगण और गण्यमान्य लोग उपस्थित थे।