एसडीएम एसवीएम में ‘ठकुना बाबा’ व ‘बाल विवाह’ का मंचन, मैट्रिक के सफल विद्यार्थी सम्मानित
समारोह के विशिष्ट अतिथि बीईईओ डॉ बबिता कुमारी की उपस्थिति में विद्यालय अध्यक्ष शोभा सरावगी ने किया ध्वजारोहण
गिरिडीह : श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर में स्वतंत्रता दिवस व आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण विशिष्ट अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डॉ बबिता कुमारी की उपस्थिति में विद्यालय अध्यक्ष श्रीमती शोभा सरावगी ने किया। साथ में सचिव तुलो राणा व प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्र थे। उसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही और 2022 में प्रथम श्रेणी से पास हुए मैट्रिक के परीक्षार्थियों को प्रशस्ति-पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान विद्यालय अध्यक्ष शोभा सरावगी, सचिव तुलो राणा, प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्र ने प्रदान किया। सम्मान पाने वालों में सचिन राणा, रिया, निशा, ऊषा, सुमित पांडेय, किशुन, अभिषेक, मुन्ना, राकेश, काजल, नेहा, शिवानी, सोनी, मुस्कान, सूरज, रानी, अनीश, अंजलि, आदर्श, मुन्नालाल, अलका, अमित, काली, सोनी, शिल्पी, ज्योति आदि शामिल है।
इसके पहले विद्यार्थियों ने लघु नाटक ‘ठकुना बाबा’ का मंचन किया, जिसमें ढोंगी बाबा से बचने का संदेश दिया गया। प्रेम, सागर, अभिषेक, रितेश, गौरव, सौरव, विवेक, अंजन ने विभिन्न किरदार निभाकर श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। छात्राओं ने ‘बाल विवाह’ लघु नाटक प्रस्तुत कर श्रोताओं की आंखें नम कर दी। नंदनी, सोहानी, शिवानी, काजल, दिव्या, मानसी ने दमदार अभिनय किया।
देशभक्ति गीतों पर श्रेया, अनन्या, स्वीटी, प्रीति, शीतल, निधि, नन्दनी, नेहा, स्नेहा, प्रज्ञा, रिया, अर्पिता, सोनम, लक्ष्मी, अदिति, विद्या, गुनगुन, रोशनी, खुशी, शिवानी, कुमकुम, मुस्कान, अनिशा आदि ने नृत्य पर प्रस्तुत कर मन मोह लिया।
मौके पर रामेश्वर शर्मा, छोटेलाल शर्मा, विशेश्वर पाठक, दीपक गोस्वामी, सुभाष सिन्हा, डॉ राकेश रंजन, शिक्षक पूनम वर्मा, पवन सिन्हा, महेश पांडेय, रवि शर्मा, रामेश्वर सिंह, शिक्षिका पार्वती देवी, रूमा चक्रवर्ती, सुनीता देवी, टेरेसा मरांडी सहित दर्जनों लोग मौजद थे।