झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दिलाई गई शपथ
गिरिडीह : झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज गिरिडीह के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवकी राणा, महासचिव सुनील राणा एवं कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा को मंगलवार को विश्वकर्मा धाम भवन कमरशाली में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ प्रदेश सचिव सुनील कुमार भूषण ने दिलाई। साथ में गिरिडीह महिला नेत्री प्रियंका शर्मा थीं।

शपथ ग्रहण के बाद सभी का मालार्पण कर स्वागत किया गया एवं केक काटकर खुशी का इजहार किया गया।
मौके पर अध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष ने दो प्रस्ताव पारित किया । कार्यालय में आवेदनों के संधारण एवं कार्यालय कार्य के लिए राजू राणा को कार्यालय प्रभारी बनाया गया।

जिला अध्यक्ष, जिला महासचिव एवं जिला कोषाध्यक्ष के अलावा सुनील कुमार भूषण अधिवक्ता सह प्रदेश सचिव, दिनेश राणा अधिवक्ता सह प्रदेश सचिव, राधेश्याम विश्वकर्मा व्यापार सह प्रदेश पदाधिकारी, राधेश्वर विश्वकर्मा सेवानिवृत प्रोफेसर, तुलो राणा सेवानिवृत शिक्षक, दुर्गा राणा व्यापार सह प्रखंड अध्यक्ष बगोदर, गोविंद राणा सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारी सह प्रखंड अध्यक्ष गांडेय, राजू कुमार राणा युवा सामाजिक कार्यकर्ता, धर्मेंद्र राणा युवा सामाजिक कार्यकर्ता, रूबी राणा महिला समाज सेविका और प्रियंका शर्मा महिला सामाजिक कार्यकर्ता को कोर कमेटी सदस्य बनाया गया।
मौके पर अध्यक्ष देवकी राणा ने समाज की बेहतरी के लिए अपना प्लान बताया और जानकारी दी कि कार्यालय में महासचिव सुनील राणा ने पांच कुर्सियां, टेबुल, अध्यक्ष ने टेबुल क्लॉथ, नेम प्लेट बोर्ड, बगोदर प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा राणा ने अलमारी, राजू राणा ने रजिस्टर एवं स्टेशनरी वगैरह का दान दिया है, जिससे कार्यालय सुचारू रूप से संचालित होने लगा है।

पूर्व अध्यक्ष बिनोद राणा ने भय, लोभ, अनुराग, द्वेष के बिना कार्य करने पर बल दिया। तुलो राणा, दुर्गा राणा, राधेश्वर विश्वकर्मा, रामेश्वर शर्मा, सुनील मंथन शर्मा, मनोज शंकर राणा, गोविंद विश्वकर्मा, सुखदेव शर्मा, माणिक राणा, मुकेश राणा, महेंद्र राणा, लक्ष्मण राणा,कारू राणा ,राजू राणा, लालजीत राणा सहित अन्य कई लोगों ने समाज उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिया। संचालन देवकी राणा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने किया।