सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग व मोटिवेशनल प्रोग्राम

कैरियर व मोटिवेशनल प्रोग्राम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ. अमर कुमार चौधरी

रांची। सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल में आज 15 जुलाई  2020 को दो दिवसीय कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम का आयोजन अमर कुमुद चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनगडा प्रखंड के वैसे छात्रों को आमंत्रित किया गया जो बोर्ड की परीक्षा में उच्चतम अंक के साथ उत्तीर्ण हुए हैं।

यूएसए से राहुल चौधरी ने छात्रों को ऑनलाइन कैरियर निर्माण नवीन जानकारियां दीं।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। कैरियर काउंसलिंग एवं मोटिवेशनल प्रोग्राम के प्रथम सत्र को ट्रस्ट के मुख्य सदस्य श्री राहुल चौधरी ने यूएसए से ऑनलाइन संबोधित किया। राहुल ने अपने ऑनलाइन संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ कैरियर का चुनाव करना चाहिए यही कैरियर चयन का मूल मंत्र है।उन्होंने अपने सफल जीवन के अनुभवों को भी बच्चों के साथ साझा किए।

कार्यक्रम के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि डॉ.अमर कुमार चौधरी कुलसचिव, रांची विश्वविद्यालय ने बच्चों को समय के सदुपयोग के बारे में महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश व जानकारियां दी एवं उन्होंने बच्चों को समय के महत्व को समझाया।

तीसरे व अंतिम सत्र को सुश्री मालविका शर्मा अधिवक्ता-सह-समाजसेवी ने क्षेत्र के टॉपर छात्रों के साथ अनेक महत्वपूर्ण बातों को साझा किया। उन्होंने बच्चों को तकनीक के साथ जुड़कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में गोंदली पोखर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रजेश महतो भी शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सोहोवती देवी पब्लिक स्कूल, अनगडा के प्रधानाचार्य गिरीश मुखर्जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन के वक्तागण डॉ. विनय भारत अंग्रेजी विभाग, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, डॉ. आनंद ठाकुर जंतुविज्ञान विभाग, रांची विश्वविद्यालय एवं डॉ. कुमुदकला मेहता हिंदी विभाग, रांची विश्वविद्यालय-सह-सचिव अमर कुमुद चैरिटेबल ट्रस्ट को आमंत्रित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *