अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
हजारीबाग : हज़ारीबाग के बरकट्ठा क्षेत्र के गोरहर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध बड़ी करवाई की। एसपी हजारीबाग के दिशा-निर्देश पर एसडीपीओ मनीष कुमार की नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गोरहर थाना के सामने चेकिंग के दौरान शुक्रवार को साढ़े छह बजे सुबह एक मैरून कलर हुण्डई कंपनी की वरुना कार से 15 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब को बरामद किया।
एसडीपीओ मनीष कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर बगोदर की ओर से आ रही कार को रोका जांच के दौरान कार नंबर डब्ल्यूबी 38 एस9745 की डिक्की व सेकेंड सीट में रखे 157 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। सभी पेटी में रॉयल स्टेज की छोटी बड़ी 324 बोतले थी। मौके से नरेश सिंह पिता डोमन सिंह व कजेश कुमार पिता भोला भुइयां दनुआ चौपारण निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है, वहीं इस मामले में संलिप्त चौपारण के रवि कुमार पिता राजकुमार यादव व अनिल यादव पिता दशरथ यादव की भी पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने गोरहर थाना कांड संख्या 14/2020 धारा 272, 273, 278, 290, 414, 420, 34 भादवी 47 (A) उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।