एक गांव को गोद लेकर संवारेगी भारत विकास परिषद
– परिषद की बैठक में कई मामलों पर किया गया विचार-विमर्श
गिरिडीह : भारत विकास परिषद गिरिडीह इकाई की रविवार को मेट्रोस गली के निर्वाण में बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से एक गांव को गोद लेकर उसे संवारने के निर्णय किया गया। साथ ही सदस्यता विस्तार करने, कार्यकारिणी में नए सदस्यों का चुनाव करने, एक शाखा अंतर्गत एक गांव को गोद लेने, गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस का आयोजन करने, गुरु शिष्य अभिनंदन कार्यक्रम करने पर विचार-विमर्श किया गया। रांची से आये नेशनल प्रोजेक्ट वॉइस चेयरमैन (ग्राम विकास) प्रमोद कुमार अम्बष्ट ने पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तूलिका सरावगी ने की, जबकि संचालन सचिव उदय शंकर उपाध्याय ने किया।
मौके पर स्थापना सदस्य प्रदीप जैन, संरक्षक देवेन्द्र प्रसाद सिंह, प्रदीप डोकानिया, दिलीप अम्बष्ट, मोतीलाल त्रिवेदी, निर्मल कुमार, सुनील मंथन शर्मा, डॉ ए के खेतान, सुधा खेतान, अंकिता शर्मा, डॉ रवि महर्षि व डॉ मेघा शर्मा आदि उपस्थित थे।