एक दिन में झारखण्ड में 22 नए कोरोना मरीज
रांची : झारखंड में 8 मई को एक साथ 22 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं और 22 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने देर रात इसकी पुष्टि की।
22 कोरोना पॉजिटिव मिलने की यह संख्या झारखण्ड में पहली बार है। अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले 154 हो गये हैं।
नये मरीजों में 20 अकेले गढ़वा जिले के हैं, जबकि 2 मरीज कोडरमा जिले के हैं। गढ़वा के सभी मरीजों तथा कोडरमा के एक मरीज की टेस्ट रिपोर्ट रिम्स से मिली है, जबकि कोडरमा के दूसरे मरीज की जांच रिपोर्ट पीएमसीएच से आयी है.
दूसरी ओर राज्य के शुक्रवार को राज्य के 22 कोरोना मरीज रिकवर भी हुए हैं. इन्हें मिलाकर राज्य में कोरोना से रिकवर हो चुके लोगों की संख्या 72 हो गयी है.