कल्याणकारी योजनाओं से आत्मनिर्भर जीवन का पथ प्रशस्त होगा:- बी डी ओ

प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ के द्वारा बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड वितरण किया गया.
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार तथा जिला प्रशासन के द्वारा बाहर के राज्यों में फंसे हुए प्रवासी मजदूरों/व्यक्तियों को उनके गृह जिला लाया जा रहा है। कोविड-19 के कारण उत्पन्न बेरोजगारी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है। ताकि बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों को उनके गृह जिला में मनरेगा एवं अन्य संचालित महत्वाकांक्षी योजनाओं में काम दिया जाए। जिससे उनकी रोजमर्रा जिंदगी प्रभावित ना हो सके। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में विकास का कार्य सुचारू रूप से किया जा सके। इसी आलोक में आज प्रखंड विकास पदाधिकारी, जमुआ के नेतृत्व में ग्राम पंचायत खरगडीहा में बाहर से आए सभी प्रवासी मजदूरों को उनके क्वॉरेंटाइन अवधि के पश्चात मनरेगा अंतर्गत जॉब कार्ड दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए सभी मजदूरों को जॉब कार्ड प्रदान किया गया। ताकि उनको उनकी ग्राम पंचायत के नजदीक में रोजगार दिया जा सके। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा संचालित नीलांबर-पितांबर योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, जल समृद्धि योजना, आम बागवानी, टीसीबीे, पानी रोको पौधा रोपो तथा मनरेगा के अंतर्गत सभी प्रवासी मजदूरों को कार्य दिया जा रहा है। जिससे कि ग्राम पंचायतों में विकास के कार्यों को पूरा किया जा सके।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *