कोविड -19 : सोशल मीडिया का जागरूकता के लिए उपयोग

गिरिडीह : कोविड -19 का प्रकोप विश्व के सभी देशों तक पहुंच गया है।इसकी बिभिषिका को देखते हुए भारत को पूर्णतया तालाबंदी कर दिया गया है।आम जन घरों में कैद हो गये हैं।लोग इन दिनों सोशल मीडिया का प्रयोग बहुत ज़्यादा कर रहे है।और अधिकांश लोगों तक सोशल मीडिया पैठ बना चुका है। जिससे सूचनाओं व जानकारियों का आदान-प्रदान बहुत तेज गति से हो रहा है।कई बार लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारियां भी शेयर कर दी जाती है। जिसके फलस्वरूप लोगों को सही ग़लत का फैसला करना बहुत ही कठिन हो जाता है। वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर कोरोना को लेकर कई भ्रामक तथ्य तेज गति से लोगों के बीच आ जा रहे है। लोगों के बीच सही ग़लत को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसे में लोगों तक सही जानकारी पहुंचाने की दिशा में जिला प्रशाशन गिरिडीह के साथ मिलकर यूनिसेफ के सहयोगी टीम द्वारा जो पूर्व से स्वच्छता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं पंचायतवार व्हाटसप ग्रुप को बनाया गया है। पंचायत स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप में बीडिओ, सीओ सहित अन्य प्रखंड स्तरिय पदाधिकारी व पंचायत स्तरिय मुखिया, PRI मेम्बर्स, जल सहिया, शिक्षक, स्वास्थ्यसहिया, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य लोग ग्रामीण तबके के लोग जुड़े हुए है। इस ग्रुप के माध्यम से ग्रुप में जुड़े लोगों को कोरोना वाइरस से बचाव के लिए सही जानकारी दिए जाते हैं। लोगों के बीच हर दिन कोरोना से बचाव के तमाम बातों को जैसे प्रत्येक दो तीन घण्टे के अंतराल पर साबुन एवं पानी या हैंडवाश से अगले 20 सेकेंड तक हाँथ रगड़कर धोना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, जरूरत के अनुसार मास्क का प्रयोगकरना , प्रयोग किये गए मास्क का सही निपटान, निपटान के उपरांत साबुन एवं पानी से हाँथ धोना, , गर्म पेय का सेवन, पेयजल के सभी के स्रोतों को क्लोरिनेट करना तथा पूर्ण स्वच्छता का ध्यान रखना, पानी लेने के समय भी कुंवे एवं चापाकल के पास सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना एवं निरंतर शौचालय का प्रयोग एवं साफ साफाई रखना इत्यादि संदेश को कॉल, वीडियो कॉल, ग्रुप कॉल के माध्यम से बताया जा रहा है। इसके प्रयोग से होने वाले लाभ या प्रयोग के तरिके को प्रमुखता से ध्यान देने को कहा जा रहा है। ताकि लोग जागरूक होकर अपने साथ साथ अपने परिवार को कोरोना के संक्रमण से बचा सके। ग्रुप की महत्ता बनी रहे एवं ग्रुप में कोई गलत जानकारी पोस्ट नहीं करे इसलिए सिर्फ ग्रुप के एडमिन हीं कोरोना वाइरस से सम्बंधित सत्यापित संदेश को ग्रुप में डालते हैं। इसी सम्बन्ध में आने वाले सोमवार को ( 6 अप्रैल) को यूनिसेफ झारखण्ड के तरफ से जूम एप के जरिये सभी ग्रुप एडमिन को कोरोना COVID19 पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *