डीसी, एसपी ने किया बिरहोर परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों का वितरण
— जरूरतमंदों की सुविधा के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी रखा जा रहा पूरा ख्याल
गिरिडीह : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है। घोषित लॉकडाउन के दौरान जिलेवासियों व जरूरतमंद लोगों के खाने से संबंधित कोई समस्या न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के द्वारा बगोदर प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बूढ़ाचोंच बिरहोरटुंडा में बिरहोर परिवारों के बीच खाद्य सामग्रियों यथा चूड़ा, गुड़, ब्रेड, पावरोटी, आलू, चावल, दाल व अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ताकि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें। जिला प्रशासन के द्वारा विशेष अभियान चलाकर जिले के हर जरूरतमंद लोगों को गर्म भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा कोरोना वायरस के व्यापक प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्थान की उचित साफ-सफाई व उनके व्यक्तिगत स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि सावधानी का समुचित ध्यान रखा जा सके। इसके अलावा खाद्य सामग्री/भोजन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस का भी पूरा पालन किया जा रहा है इसमें आने वाले लोगों को 3 फीट की निश्चित दूरी बनाए रखकर भोजन उपलब्ध किया जा रहा है। साथ ही उपायुक्त के द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से गरीबों व जरूरतमंदो के बीच वितरण किये जा रहे पीडीएस राशन की जानकारी ली गई। तथा संबंधित बीडीओ को निर्देशित किया गया कि पीडीएस राशन दुकानों का नियमित निरीक्षण करें। तथा यह सुनिश्चित करें कि सभी दुकानदार ग्राहक को सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए राशन का वितरण करें। जिससे कि इस संक्रमण को बढ़ने से रोका जा सके।
कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन सक्रिय : कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के कदम उठाया जा रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के हर गरीब व असहाय परिवारों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसमें जरूरतमंद व्यक्ति भोजन प्राप्त कर रहे हैं। जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं या उन्हें लॉकडाउन होने की वजह से भोजन में दिक्कत हो रही है। जिला प्रशासन के द्वारा ऐसे सभी व्यक्तियों के लिए खाद्य सामग्री की आपूर्ति की जा रही है तथा भोजन भी उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन भी कराया जा रहा है।
ज्ञात हो कि जिला अंतर्गत लॉकडाउन कि इन परिस्थितियों में जिला प्रशासन आम जनों की हर प्रकार से सहयोग करने की दिशा में कार्य कर रही है। साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा लोगों से अपील की गई कि घर में रहें सुरक्षित रहें। तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करें।