मंदिरों के पुजारियों की हालत से मंत्री को कराया अवगत
रांची : विश्व ब्राह्मण संघ के बैनर तले प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी तथा संतोष पाठक ने 22 अप्रैल को झारखंड सरकार के मंत्री रामेश्वर उरांव से मिलकर राज्य में लॉक डाउन में छोटे-छोटे मंदिर में नियुक्त पुजारियों, पंडों औऱ पुरोहितों की दुर्दशा पर मंत्री जी को औऱ सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। श्री तिवारी व श्री पाठक ने मंत्री को बताया कि करोना महामारी के कारण उद्योग, धंधा कामगारों के प्रभावित हो जाने से मज़दूरों, कामगारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इनकी स्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा इनको राहत देने का कार्य भी चल रहा है, लेकिन इन सब के बीच एक वर्ग ऐसा है, जिनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं है। प्रदेश के गाँव, कस्बों में हजारों छोटे बड़े मंदिर हैं। इनमें 80 परसेंट छोटे मंदिर हैं, जिनके पुजारियों का घर परिवार चढ़ावे, दक्षिणा से ही चलता है। मंदिरों के बंद होने से पुजारियों का निवाला ही छीन गया है औऱ संकोच या लज्जा बस ऐसे लोग किसी के आगे हाथ फैलाने से परहेज कर रहे हैं औऱ बड़े दुःख की बात है कि ब्राह्मण पुजारी लोगों को अब तक मदद नहीं मिल रही है और इनकी तरफ देखने वाला कोई नहीं, न ही मदद को कोई पहुंच पा रहा है । मंत्री श्री उरांव ने बडे ही गौर से पुजारीयों की पीड़ा को सुना और आश्वासन दिया कि शीघ्र अति शीघ्र इसका निदान करेंगे। सहायता राशि के बाबत उन्होंने कहा कि इस पर विचार करेंगे, सरकार से बात करेंगे क्योंकि यह निर्णय सरकार के अधीन है। हमारे अधीन जो चीजें हैं। उसको हम अभिलंब निर्देशित कर करेंगे। सरकार आपकी अन्य मांगों पर भी विचार करेगी। प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी थे।