मुम्बई से आये थे हजारीबाग से मिले 6 कोरोना पॉजिटिव
हजारीबाग : हजारीबाग से 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है. सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज विष्णुगढ़ के बारा गांव के रहने वाले हैं. आपको बता दें कि 7 मई को मुंबई से कुल 89 प्रवासी मजदूर विष्णुगढ़ आए थे। इनमें से बारा गांव के 17, करगलो के 6 सहित अन्य गांवों के मजदूर थे। सभी का विष्णुगढ़ सीएचसी में स्क्रीनिंग करने के बाद कस्तूरबा गांधी विद्यालय में आइसोलेट किया गया था। मेडिकल टीम ने सभी का थ्रोट और नोजल स्वाब लेकर जांच के लिए भेजा गया था। बारा गांव के 17 मजदूरों में से 6 कोरोना संक्रमित पाए गए है। आधा दर्जन मजदूरों का कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद सभी को हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। बिष्णुगढ़ प्रखंड के बारा गांव को पूरी तरह से सैनिटाइज कर सील करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है साथ ही साथ कल हजारीबाग के डीसी और एसपी उसकी पूरी ट्रैवल हिस्ट्री के साथ प्रेस वार्ता करेंगे और पत्रकारों को यह जानकारी देंगे कि वे सभी मजदूर किस तरह हजारीबाग पहुंचे साथ ही साथ आपको बता दें की पदाधिकारीगण कल विष्णुगढ़ के बारा गांव भी पहुंचेंगे और वहां के वस्तुस्थिति का जायजा लेंगे ।