संजय दत्त ने 15वीं पुण्यतिथि पर पिता सुनील दत्त को किया याद
मुंबई। अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को अपने दिवंगत पिता व अभिनेता सुनील दत्त को उनकी 15वीं पुण्यतिथि के अवसर पर याद करते हुए श्रद्धांजलि दी।
संजय ने इंस्टाग्राम पर पिता के साथ की दशकों पुरानी, कई अवसरों व खास मौकों पर ली गई तस्वीरें साझा की।
संजय ने लिखा, “अगर आप मेरे साथ हो तो मुझे पता है कि किसी चीज को लेकर मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं। मेरा हमेशा साथ देने के लिए शुक्रिया। आपको आज, हर दिन याद करता हूं डैड।”
सुनील दत्त का 25 मई, 2005 को दिल का दौरा पड़ने से मुंबई में निधन हो गया था। उनकी कई यादगार फिल्मों में ‘हमराज’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘गुमराह’, ‘मेरा साया’, ‘मदर इंडिया, ‘व़क्त’, ‘पड़ोसन’ और ‘साधना’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी आखिरी फिल्म साल 2003 में संजय दत्त-अभिनीत फिल्म ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ थी। फिल्म में दोनों ने पिता-पुत्र की जोड़ी निभाई थी। (आईएएनएस)