छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत योगी का निधन
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी का शुक्रवार को निधन हो गया। उनके बेटे अमित जोगी ने खुद ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी। अजीत जोगी 74 साल के थे। कुछ दिन पहले उन्हें कार्डियक अरेस्ट के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अजीत जोगी का अंतिम संस्कार शनिवार को उनकी जन्मभूमि गौरेला में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। वहीं अजीत जोगी के निधन पर उनके बेटे अमित योगी ने सोशल मीडिया पर भावुक
अमित योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 20 वर्षीय युवा राज्य छत्तीसगढ़ के सिर से आज उनके पिता का साया उठ गया है। केवल मैंने ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ ने अपना पिता खोया है। माननीय अजीत जोगी ढाई करोड़ लोगों के अपने परिवार को छोड़कर ईश्वर के पास चले गए। गांव-गरीब का सहारा, छत्तीसगढ़ का दुलारा हमसे बहुत दूर चल गया है।