प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को जमुआ में
गिरिडीह । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 अप्रैल को गिरिडीह के जमुआ आ रहे हैं। इस हेतु आईजी शम्भू ठाकुर , उपायुक्त राजेश कुमार पाठक , पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा , सीआरपीएफ कमांडेंट के द्वारा संयुक्त ब्रीफिंग की गई। इसमें सुरक्षा मानकों की जानकारी सभी दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी व पुलिस के जवानों को दी गयी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कार्यक्रम स्थल में मॉक ड्रील भी किया गया जिसमें पुलिस पदाधिकारी व जवानों ने भाग लिया।इस अवसर पर एसपी मनोज रत्न चौथे , एसपी धनबाद पीयूष पांडेय , प्रशिक्षु आईएएस प्रेरणा दीक्षित , प्रेशिक्षु आईपीएस नाथू सिंह मीणा , एसपी अभियान दीपक कुमार , अपर समाहर्ता श्री अशोक कुमार साह , एसडीओ खोरीमहुवा श्री धीरेंद्र कुमार सिंह , एसडीओ बगोदर श्री रामकुमार मंडल , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री मती रश्मि सिन्हा , सभी डीएसपी , बीडीओ , सीओ , इंस्पेक्टर समेत पुलिस के जवान शामिल थे।