लॉकडाउन नियमों की उड़ाई धज्जियां , गोपालगंज जाने की जिद पर अड़े तेजस्वी यादव

पटना : पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव आज गोपालगंज जाने पर तुल गए हैं. गाड़ियों के काफिले और सैकड़ों कार्यकर्ताओं के बीच दो गज की दूरी के वादे हवा हो गए हैं. जँहा पूरे देश में लॉकडाउन के ताले पड़े हुए हैं, लेकिन बिहार में नियमों को सियासी कदमों के तले रौंद दिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर के बाहर विधायकों और पार्टी नेताओं का जमावड़ा लगा हुआ है. न मास्क, न सोशल डिस्टेंसिंग. लॉकडाउन के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. अभी भी तेजस्वी यादव अपनी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और भाई तेज प्रताप यादव के साथ गोपालगंज जाने के लिए अड़े हैं.

हालांकि, पटना पुलिस ने साफ कर दिया है कि किसी हाल में कानून नहीं तोड़ने दिया जाएगा. दरअसल गोपालगंज में आरजेडी से जुड़े तीन लोगों के कत्ल पर सियासत गर्म है और आरोपों में फंसे है जेडीयू नेता. तेजस्वी की मांग है कि आरोपी को फौरन गिरफ्तार किया जाए और इसी सियासी रोड पर वो पटना से गोपालगंज जाने पर अड़ गए हैं. पत्रकारों से  बात करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा, ‘अगर सरकार काम न कर रही हो, लोग मर रहे हो, भूख से, गोलियों से, अपराधी लोगों को मार रहे हैं, ऐसे में हमारी जिम्मेदारी है कि पीड़ित के आंसू को पोंछे और सरकार की जिम्मेदारी है कि अपराधी को पकड़े.’ लॉकडाउन के उल्लंघन के सवाल पर तेजस्वी ने कहा, ‘क्या अपराधियों को लॉकडाउन का विशेष पास दिया गया था. यही अपराधी-गुंडा जब हजार लोगों के साथ जुलूस निकालता है तो कार्रवाई नहीं होती है और हम जनता के प्रतिनिधि जब पीड़ित के आंसू पोंछने जा रहे हैं तो रोका जा रहा है. पुलिस जेडीयू विधायक को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *