धनबाद में हादसा / पुल से 35 फीट नीचे गिरी कार, 5 की मौत
धनबाद. गोविंदपुर थाना क्षेत्र के खुदिया नदी के ऊपर बने बरवापूर्व पुल से एक कार करीब 35 फीट नीचे जा गिरी। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह करीब 5:30 बजे की है। मरने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो साल का एक बच्चा शामिल है। सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पीएमसीएच भिजवाया। फिलहाल, मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। कार पर पश्चिम बंगाल का नंबर है। कार कोलकाता की तरफ जा रही थी। आशंका जाहिर की जा रही है कि कार ड्राइव कर रहे शख्स को नींद की झपकी आ गई होगी, इसके बाद तेज रफ्तार कार पुल पर प्रवेश करते वक्त ही नीचे नदी में जा गिरी होगी।