अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कोरोना, पत्नी व बच्चे भी पॉजिटिव
Indian Mind Desk : कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया खतरे में है। ऐसे में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम भी नहीं बच पाया है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। इसके बाद अंडरवर्ल्ड डॉन के गार्ड और पर्सनल स्टाफ को क्वारंटाइन कर दिया गया है। दाऊद के साथ ही उसकी पत्नी महजबीन को भी कोरोना हुआ है। दोनों को कराची के मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। मीडिया रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है लेकिन पाकिस्तान की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
डॉन दाऊद इब्राहिम 1994 के मुंबई बम ब्लास्ट का आरोपी है। धमाकों को अंजाम देने के बाद वह दुबई के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था, तब से पाकिस्तान के कराची में रह रहा है और अपने गोरखधंधे को अंजाम दे रहा है। उसके साथ उसकी बीवी महजबीन उर्फ जुबिना जरीन और 4 बच्चे भी हैं। दाऊद के बच्चों में तीन बेटियां महारुख, मरीन और मारिया हैं। उसके बेटे का नाम मोईन है। भारत को लंबे समय से की तलाश है लेकिन पाकिस्तान इन्कार कर रहा है। भारत की ओर से समय-समय पर पाकिस्तान में दाऊद की मौजूदगी के कई सबूत दिए जा चुके हैं लेकिन पड़ोसी देश नहीं मानता है। अब दाऊद इब्राहिम को कोरोना वायरस दोनों की खबर से साफ है कि भारत में सैकड़ों लोगों की जान लेने वाला यह शख्स पाकिस्तान में ही छुपा बैठा है। 27 दिसंबर 1995 को मुंबई के रत्नागिरी जिले के मोम का गांव में जन्मा दाऊद इब्राहिम पुलिस कांस्टेबल का बेटा है। अभी वह पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत में ड्रग्स और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करता है। आरोप है कि उसने भारत में अन्य बम ब्लास्ट में भी पैसा लगाया है।