सीआरपी संतोष कुमार को कोरोना महामारी के रोकथाम में योगदान के लिए मिला सम्मान
कोडरमा। कोडरमा जिला के सतगांवा प्रखंड में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री वैद्यनाथ उरांव ने सीआरपी संतोष कुमार एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक अरुण कुमार मिश्रा को वैश्विक महामारी कोरोना कोविड-19 के रोकथाम में सराहनीय एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र में जिला प्रशासन कोडरमा के द्वारा इनके उज्जवल भविष्य की मंगलकामना भी की गई।
सीआरपी संतोष ने बताया कि सम्मान मिलने से समाज के प्रति मेरी जिम्मेदारियां और भी बढ़ गई हैं। एक ओर जहां सम्मान से प्रेरणा मिलती है वही कर्तव्य निर्वहन के दायित्व को बनाए रखने की चुनौतियां भी सामने होती है मैं कोशिश करूंगा कि इन चुनौतियों का निरंतर सामना करते हुए अपने सामाजिक दायित्व में सदैव आगे बढ़ता रहूं।