सारेगामा प्रतियोगिता सीनियर में प्रथम वर्षा व जूनियर में अमेक्षा
कला संगम की स्व. नन्द किशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन 11 सम्पन्न
गिरिडीह : कला संगम के तत्वावधान में बरनवाल सेवा सदन में चल रही स्व. नन्द किशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा सीजन-11 गीत प्रतियोगिता का फाइनल रविवार देर रात सम्पन्न हुआ। सीनियर ग्रुप में प्रथम वर्षा शर्मा, द्वितीय रिमझिम रानी तथा तृतीय वीणा भारती व मो. जियाउद्दीन संयुक्त रूप से विजेता रहे। जूनियर ग्रुप में प्रथम अमेक्षा सिन्हा, द्वितीय आर्य कौशल व तृतीय वृष्टि शर्मा रही।
सभी विजेता को शील्ड, प्रमाणपत्र और प्रथम को दो हजार, द्वितीय को डेढ़ हजार और तृतीय को एक हजार रुपये नगद की पुरस्कार राशि भी दी गई।
इसके अलावा रामकुमार, रामलखन दास, अनुष्का वर्मा, अंशिका राज, रिंकू साव, मनोज महतो, सुजीत मंडल आदि को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि एनडीसी डॉ सुदेश कुमार, कला संगम के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ परिमल सिन्हा, नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन के सचिव विकास सिन्हा, मुख्य सलाहकार कृष्ण कुमार सिन्हा, भावना अम्बष्ट, पायल वर्मा ने किया।
गिरिडीह की उभरती गायिका इंडियन आइडल व सुपरस्टार सिंगर के ऑडिशन में फाइनल राउंड तक पहुंचने वाली कुमारी सृष्टि को गुरु वीरेंद्र नारायण सिंह सम्मान देकर सम्मानित किया गया। सृष्टि ने एक मीरा एक राधा… गाकर श्रोताओं को खूब झुमाया।
एनडीसी डॉ सुदेश कुमार की पत्नी भावना अम्बष्टा ने भी गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। अभिनीत मिश्र ने गजल सुनाकर श्रोताओं को हौले-हौले झुमाया। इसके पहले स्व. नन्द किशोर प्रसाद की तस्वीर पर मुख्य अतिथि डॉ सुदेश कुमार, कला संगम के संरक्षक अजय बगेड़िया, सचिव सतीश कुंदन ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
संरक्षक अजय बगेड़िया ने प्रतिभागियों की गायकी सुनकर खूब प्रशंसा की और इस क्षेत्र में खूब नाम कमाने की शुभकामनाएं दी।
प्रतियोगिता में 20 सीनियर और 20 जूनियर प्रतिभागियों ने भाग लिया था। निर्णायक संगीतज्ञ राजीव रंजन, ऑरित चंद्रा, रविशंकर सिंह व नयनदीप सिन्हा थे। इन निर्णायकों ने भी गजल और गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंच पर ऑर्गन पर दयाशंकर सिंह, ढोलक पर चंदन दा, पैड पर अशोक और गिटार पर दिनेश ने संगत किया। मंच संचालन सतीश कुंदन व मनोज कुमार मुन्ना ने किया। मौके पर सह सचिव सुजय गुप्ता, सुनील भूषण, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, नीलम सिन्हा, विपिन कुमार, देवशंकर मिश्र, नीरज सिन्हा, आकाश रंजन, शुभम, रविश आनंद सहित दर्जनों श्रोतागण उपस्थित थे।