कला को बढ़ावा देने में कला संगम का प्रयास सराहनीय : अंजना भारती
सारेगामा गीत प्रतियोगिता का सेमीफाइनल सम्पन्न, फाइनल 29 सितंबर को
गिरिडीह : कला संगम के तत्वावधान में स्व. नन्द किशोर प्रसाद स्मृति सारेगामा गीत प्रतियोगिता सीजन-12 का सेमीफाइनल शनिवार को वर्णवाल सेवा समिति में सम्पन्न हुआ। सेमीफाइनल की शुरुआत मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी अंजना भारती, विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नवीन चौरसिया, संरक्षक राजेंद्र बगेड़िया, अजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष प्रकाश सहाय, उपाध्यक्ष अंजनी कुमार सिन्हा, पंकज ताह, कृष्ण कुमार सिन्हा, सचिव सतीश कुन्दन, विकास सिन्हा ने संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर की।
मुख्य अतिथि डीपीआरओ अंजना भारती ने कहा कि कला को बढ़ावा देने के लिए कला संगम का यह प्रयास सराहनीय है। प्रतिभागियों को सफलता के लिए बहुत शुभकामनाएं। समाजसेवी नवीन चौरसिया ने कहा कि समाज में कला का बहुत बड़ा महत्व है। इस तरह की प्रतियोगिता हमेशा होते रहना चाहिए। संरक्षक अजय सिन्हा मंटू ने कहा कि अपने पिता की याद में यह प्रतियोगिता 12 वर्षों से करा रहा हूं, आगे भी प्रतियोगिता जारी रहेगी। अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने स्व. नन्दकिशोर प्रसाद की स्मृति में कार्यक्रम कराने वाले परिवार की सराहना की। प्रतियोगिता में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
सीनियर ग्रुप में सोनी कुमारी, अक्षत कुमार, गायत्री, धीरज सिन्हा, तबरेज अंसारी, मो. इमाम, सचिन कुमार, वृष्टि शर्मा, रिद्धि कुमारी, अनुष्का कुमारी, किशन कन्हैया, अमरजीत सिंह, सृष्टि सिन्हा, नैतिक नेमानी, ज्योति कुमारी, रिया लोधा, एजाज शेख, उज्ज्वल कुमार, रुस्तम अली, खुशी राज, जूनियर ग्रुप में काव्या कुमारी, योगिता पांडेय, ईशा कुमारी, अमेक्षा सिन्हा, शानवी सामंता, आइशा फातिमा, आद्या कुमारी, उदिता सिन्हा, अनन्या प्रसाद, प्राची कुमारी मिश्रा, प्रिया रानी, दिव्यांक प्रतीक, प्रतीक्षा सुमन, सृष्टि कुमारी, मानवी कुमारी, आद्या नारायण, आनवी बरनवाल, स्पर्श मोदी, अर्पिता मोदी, माइल मेत्री ने अपने-अपने गायन से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। फाइनल 29 सितंबर (रविवार) को होगा।
निर्णायक संगीत प्रभारी ओरित दा, राजीव रंजन, रामकुमार सिन्हा, रविशंकर सिंह, नयनदीप सिन्हा थे। प्रतिभागी गायकों के संगत में ऑर्गन पर दयाशंकर सिंह, नाल पर चंदन, कीबोर्ड पर बबलू और गिटार पर दिनेश थे। मंच संचालन सचिव सतीश कुन्दन व कार्यालय प्रभारी मनोज कुमार मुन्ना ने किया।
मौके पर नाट्य प्रमुख नीतीश आनंद, मीडिया प्रभारी सुनील मंथन शर्मा, अजय शिवानी, सिद्धार्थ श्रीवत्स, रविश आनंद, कवींद्र भट्टाचार्य, आकाश, विकास रंजन, सुमित कुमार, शुभम, चंदन सिन्हा आदि मौजूद थे।