पत्रकार अमरनाथ पर हमला मामले में प्रेस क्लब ने डीसी को सौंपा ज्ञापन
– हमलावर के साथ संवेदक पर मामला दर्ज करने की मांग
– नगर प्रशासक ने भी कार्रवाई का दिया भरोसा
गिरिडीह : ईटीवी भारत के गिरिडीह संवाददाता अमरनाथ सिन्हा पर नगर निगम के अजीडीह टॉल वसूली केंद्र में शुक्रवार को हुए जानलेवा हमला के विरोध में शनिवार को नया परिषद भवन में प्रेस क्लब गिरिडीह की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने की। बैठक में एक स्वर में सभी पत्रकारों ने हमले की निंदा की और हमलावर पर कड़ी कार्रवाई की प्रशासन से मांग की।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल के साथ पत्रकारों ने गिरिडीह उपयुक्त से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा और हमलावर पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उपायुक्त को प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने 18 दिसंबर 24 को नगर निगम के टॉल वसूली पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। इसके बावजूद नगर निगम क्षेत्र के अजीडीह टॉल वसूली केंद्र में अवैध वसूली की जा रही थी। अध्यक्ष ने नगर निगम के द्वारा भी संवेदक पर रंगदारी व अवैध वसूली का मामला दर्ज करने की मांग की।
इसके बाद नगर निगम प्रशासक प्रशांत कुमार लायक से फोन पर बात करते हुए अध्यक्ष राकेश सिन्हा ने संवेदक पर उच्च न्यायालय की रोक के बाद भी वसूली एवं पत्रकार पर हमला करने के मामले में मामला दर्ज करने की मांग की। सोमवार तक मामला दर्ज नहीं हुआ तो मंगलवार को फिर आंदोलन करने की चेतावनी दी। नगर प्रशासक ने कार्रवाई का भरोसा दिया है।
डीसी से मिलने के पहले नया परिषद भवन की बैठक में प्रेस क्लब के महासचिव अरविंद कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार राय, कोषाध्यक्ष लक्ष्मी अग्रवाल, दूरदर्शन संवाददाता रमेश प्रभाकर, आलोक रंजन, सूरज सिन्हा, अभिषेक सहाय, सुनील मंथन शर्मा, मीरा कुमारी, संजर इमाम, श्रीकांत, मिथिलेश सिंह, शाहिद रजा, शाहिद इमाम, प्रकाश श्रीवास्तव, ज्ञान ज्योति, विनोद शर्मा, आशुतोष श्रीवास्तव, मृणाल सिन्हा, मो. चांद, रिंकेश कुमार, जगजीत सिंह बग्गा, डिंपल, इमरान आलम, अभिनव कुमार, चंदन सिन्हा, नफीस अजहर, एजाज अहमद, भारत मंडल, आशीष विश्वकर्मा, अजय कुमार सिंह, लालू मिलन, नवाज शरीफ़, पप्पू कुमार, नीरज कुमार, कैफ जद्दी, नमन नवनीत, पंकज भारती, महेश सिंह, नौशाद आलम, दानिश अहमद, संतोष तिवारी, मनीष मंडल, निशांत बरनवाल, विकास कुमार सिंह, सुरेंद्र यादव, अशोक रजक, गौरव कुमार, विवेक गुप्ता सहित अन्य कई पत्रकार शामिल थे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी व धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने अमरनाथ से की मुलाकात
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने शनिवार को पपरवाटांड़ स्थित घर में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से मुलाकात की और चौथे स्तंभ पर इस हमले की निंदा की। श्री मरांडी ने हमलावर पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।समाहरणालय में पत्रकार अमरनाथ से धनवार के पूर्व माले विधायक राजकुमार यादव ने भी मुलाकात की और घटना की निंदा की। डुमरी विधायक जयराम कुमार महतो ने भी पत्रकार अमरनाथ को फोन कर उनका हाल पूछा और हमले की निंदा की। इनके अलावा जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नूकांत, भाजपा नेता कामेश्वर पासवान, संजीत सिंह, थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो आदि ने भी पत्रकार से मुलाकात की।