नेत्रहीन विद्यालय में जेआरजीबी का वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम
गिरिडीह : झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक उदनाबाद शाखा की ओर से नेत्रहीन एवं मूकबधिर आवासीय विद्यालय अजीडीह में बुधवार को वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नाबार्ड के जिला विकास पदाधिकारी आशुतोष प्रकाश, जेआरजीबी के जिला समन्वयक अशोक कुमार और उदनाबाद शाखा प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद थे। सबसे पहले नेत्रहीन बच्चियों ने स्वागतम और जीवन में आगे बढ़ना है, गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
उसके बाद कार्यक्रम में विषय प्रवेश कराते हुए वित्तीय साक्षरता परामर्शी सुचिता वर्मा ने बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, डिजिटल बैंकिंग, साइबर क्राइम पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
इसके बाद अतिथियों ने सभी बच्चे-बच्चियों के बीच जेआरजीबी का नोटबुक, पेंसिल, कट्टर व मिठाई का वितरण किया। मौके पर बैंक सखी शिल्पा देवी, मूकबधिर के प्रिंसिपल योगेंद्र यादव, शिक्षक ब्रजेश कुमार, अकाउंटेंट मनोज कुमार, केयरटेकर अनिता, रूबी देवी, मुंद्रिका देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी, जगदीश वर्मा, ठाकुर महतो, आर सिंह, पूनम सिंह, गुड़िया विश्वकर्मा, राजू मरीक आदि मौजद थे।